बिहार में मजदूरी कर रहे श्रावस्ती निवासी युवक की करंट लगने से मौत, चार बच्चों के सिर से उठा पिता का साया

श्रावस्ती: जिले के हरदत्त नगर गिरंट क्षेत्र के ग्राम ददौरा के मजरा भटपुरवा निवासी नरेश (40 वर्ष) की बिहार में करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई। रोजी-रोटी के लिए बिहार में काम करने गए नरेश की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। शव को गांव लाकर अंतिम संस्कार कर दिया गया। मृतक की पत्नी सावित्री देवी ने बताया कि नरेश कुछ दिनों की छुट्टी बिताकर बुधवार को ही बिहार लौटे थे, जहां वे एक ठेकेदार के साथ बिजली का कार्य कर रहे थे।

Advertisement

काम के दौरान अचानक करंट की चपेट में आकर उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे की सूचना ठेकेदार ने फोन के माध्यम से परिजनों को दी।परिजन जब बिहार पहुंचे तो स्थानीय पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव सौंप दिया। इसके बाद नरेश का शव गांव लाया गया, जहां शोक की लहर फैल गई और भारी भीड़ उमड़ पड़ी। परिवार ने शव का विधिपूर्वक अंतिम संस्कार कर दिया।

Ads

नरेश की मौत से उनकी पत्नी और बच्चे गहरे सदमे में हैं। उनकी दो बेटियां पूनम (15) और नीता (12), और दो छोटे बेटे प्रभु (5) व कपिल (2) अब पूरी तरह बेसहारा हो गए हैं। पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं बच्चों की मासूम आंखों में अब भविष्य की चिंता साफ झलक रही है।

Advertisements