लखीमपुर-खीरी में ई-रिक्शा सवार युवक से लूट, आरोपियों को ग्रामीणों ने पकड़ा, पुलिस ने बरामद किया हथियार

लखीमपुर खीरी : जिले के फरधान थाना क्षेत्र में ई-रिक्शा में बैठे युवक से चालक और उसके साथी ने नगदी और मोबाइल लूट लिया. धमकाते हुए फायर भी किया इसमें युवक बाल-बाल बच गया. ग्रामीणों ने ई-रिक्शा सहित दोनों आरोपियों को पकड़कर पुलिस को सौंपा दिया है.

Advertisement

हरियाणा के पानीपत निवासी साहिल ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह गोला कोतवाली के गांव जलालपुर में अपने मौसा अफजल के यहां आया था. वह अपने छोटे भाई को छोड़ने लखीमपुर गया था. इसके बाद वह ई-रिक्शा से जलालपुर जा रहा था.

 

गोला-लखीमपुर मार्ग पर मुर्तिहा चौराहे के पास पहुंचने के बाद चालक ने अचानक बाईं तरफ रेलवे लाइन के अंडरपास के नीचे ले जाकर ई-रिक्शा खड़ा करने के बाद किराया मांगा. ई-रिक्शा चालक के साथ उसका एक साथी और साहिल ही वहां थे.

किराया 20 रुपये की बजाय पचास रुपये मांगने के साथ ही वे लोग जामा तलाशी लेने लगे. उसके पास रखे पांच सौ रुपये और मोबाइल लूट लिया. विरोध करने पर एक आरोपी ने साहिल के कनपटी की तरफ फायर कर दिया, जिसमें वह बाल-बाल बच गया. साहिल ने शोर मचाया तो चालक और उसके साथी ई-रिक्शा लेकर भाग गए.

 

आवाज सुनकर ग्रामीणों ने उनका पीछा किया और फरधान थाना क्षेत्र के गांव के परसेहरा बुजुर्ग के पास घेराबंदी कर ई-रिक्शा समेत दोनों आरोपियों को पकड़ लिया. पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम साकेत कुमार निवासी लखनापुर थाना फरधान और दूसरे ने उत्तम कुमार निवासी चांदापुर थाना नीमगांव बताया है.

सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पकड़े गए आरोपियों के पास से एक खोखा कारतूस और 315 बोर का तमंचा बरामद हुआ है. प्रभारी निरीक्षक दया शंकर द्विवेदी ने बताया कि आरोपियों पकड़ लिया गया है. मुकदमा दर्ज किया जा रहा है.

Advertisements