बिलासपुर में युवक पर चाकू से हमला, हालत गंभीर; आरोपी पहले भी कर चुका है हिंसक वारदात…

बिलासपुर में सनकी युवक ने बुधवार की देर शाम एक युवक पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे घायल युवक को सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, आरोपी वारदात के बाद से फरार है। आरोपी युवक पहले भी अपने घर में मारपीट और तोड़फोड़ किया था, जिस पर उसे मेंटल अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अस्पताल से छुट्‌टी होने के बाद उसने फिर चाकूबाजी कर दिया। मामला तोरवा थाना क्षेत्र का है।

Advertisement

जगमल चौक स्थित सांई भूमि कॉलोनी निवासी हर्ष कुकरेजा बुधवार को प्रदीप वाधवानी को बुलाने उसके घर पहुंचा। इस दौरान उसे बाहर बुलाया और साथ में मेनरोड की तरफ ले गया। फिर अचानक हर्ष कुकरेजा ने प्रदीप पर चाकू से हमला कर दिया। जिससे वह कुछ समझ नहीं पाया और खून से लथपथ होकर घायल हो गया।

आवाज सुनकर दौड़े परिजन, अस्पताल में कराया भर्ती

इस हमले के बाद घायल प्रदीप चिल्लाने लगा। उसकी आवाज सुनकर परिजन दौड़कर सड़क के पास पहुंचे, तब तक आरोपी हर्ष वहां से भाग गया था। परिजन ने सड़क पर खून से लथपथ देख प्रदीप को इलाज के लिए सिम्स अस्पताल पहुंचाया। इसके साथ ही घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस मामले में आरोपी के खिलाफ जुर्म दर्ज कर उसकी तलाश कर रही है।

घर में भी किया था मारपीट और तोड़फोड़

पुलिस की पूछताछ में पता चला कि हर्ष मानसिक रोगी है। पूर्व में उसने घर में अपनी मां से मारपीट किया था। साथ ही घर पर रखे सामानों को तोड़ दिया था। जिसके बाद परिजन ने उसे मेंटल अस्पताल भेजा था।

अस्पताल से इलाज कराकर वह कुछ समय बाद वापस आ गया। उसकी मां ने हर्ष की मानसिक स्थिति ठीक नहीं होने की बात कही थी। अस्पताल से बाहर आते ही उसने बड़ी घटना को अंजाम दे दिया।

Advertisements