छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में सोशल मीडिया पर दोस्ती करना एक युवक को भारी पड़ गया। फेसबुक पर बनी दोस्ती के जरिए एक महिला ने उसे क्रिप्टो ट्रेडिंग में अधिक मुनाफा दिलाने का झांसा दिया और देखते ही देखते उससे 18 लाख से ज्यादा की ठगी कर ली। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मामला चक्रधर नगर थाना क्षेत्र का है। शैलेन्द्र नगर बैंक कॉलोनी निवासी 34 वर्षीय अखिल नंदन साहू, जो एंजल वन कंपनी में मीडिया मैनेजर के पद पर कार्यरत है, फेसबुक पर सक्रिय रहता था। इसी दौरान उसकी पहचान श्रुति वर्मा नाम की युवती से हुई। दोनों के बीच मैसेंजर पर बातचीत बढ़ी और फिर मोबाइल नंबर साझा कर चैटिंग और कॉलिंग शुरू हो गई।
बातचीत के दौरान युवती ने अखिल को बताया कि वह क्रिप्टो ट्रेडिंग करती है और इसमें अच्छा मुनाफा कमा रही है। उसने अखिल को भी निवेश करने की सलाह दी और धीरे-धीरे भरोसा जीत लिया। 18 अगस्त को युवती ने अखिल को टेलीग्राम ग्रुप में जोड़ा और INXCoin-cc नामक वेबसाइट पर अकाउंट बनवाया। इस ग्रुप में 30% मुनाफे का लालच दिया जा रहा था।
इस झांसे में आकर अखिल ने 18 से 27 अगस्त के बीच अलग-अलग किस्तों में कुल 18 लाख 56 हजार 450 रुपए जमा कर दिए। हालांकि जब उसने निवेश किए पैसे निकालने की कोशिश की, तो वेबसाइट की ओर से संदेश मिला कि पहले और 3 लाख 96 हजार रुपए निवेश करने होंगे, तभी पुराने पैसे वापस मिलेंगे।
संदेह होने पर अखिल ने श्रुति वर्मा से संपर्क किया, लेकिन वह टालमटोल करने लगी। तब जाकर उसे समझ आया कि वह ठगी का शिकार हो चुका है। उसने तुरंत चक्रधर नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।
पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में यह मामला साइबर फ्रॉड और फर्जी क्रिप्टो प्लेटफॉर्म से जुड़ा है। आरोपी युवती और उसके सहयोगियों की तलाश जारी है। यह घटना एक बार फिर चेतावनी देती है कि सोशल मीडिया पर बनी दोस्ती और जल्दी अमीर बनने के लालच में लोग ठगों के शिकार हो रहे हैं।