ऑपरेशन नारकोस के तहत आरपीएफ की टीम ने एक बड़े कार्रवाई को अंजाम दिया है। टीम ने एक तस्कर को 15 किलो गांजे के साथ गिरफ्तार किया है। यह तस्कर बिहार से ट्रेन के जरिए गांजा लेकर बिलासपुर जा रहा था। जिसे टीम ने रायपुर से गिरफ्तार किया है। आरोपी युवक नशे की हालत में गलती से रायपुर पहुंच गया था, जहां वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया।
आरपीएफ की सीबीआई और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने मंगलवार को प्लेटफार्म नंबर एक पर युवक को 15 किलो गांजे के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी साउथ बिहार एक्सप्रेस से बिलासपुर जाने के लिए सफर कर रहा था, लेकिन नशे की हालत में आरोपी बिलासपुर की जगह रायपुर पहुंच गया।
दूसरे दिन वह बिलासपुर जाने के लिए ट्रेन के इंतजार में था। इसी बीच संयुक्त टीम ने उसे पकड़ लिया। गिरफ्तार युवक की पहचान हरिओम मिश्रा (20 वर्ष), निवासी सुगांव थाना सुगौली जिला पूर्वी चंपारण (बिहार) के रूप में हुई है। उसके पास से दो बैग बरामद हुए, जिनमें 15 पैकेट गांजा मिला। गांजे का वजन 15 किलो से ज्यादा है, जिसकी अनुमानित कीमत करीब लगभग चार लाख रुपये आंकी गई है।
सप्लाई लेने वाले की नहीं हुई पहचान
पूछताछ में हरिओम ने बताया कि उसे नेपाल से गांजा लाकर दिया गया था और बिलासपुर में किसी व्यक्ति को उसकी डिलीवरी देनी थी। हालांकि सप्लाई लेने वाले व्यक्ति की पहचान अब तक नहीं हो सकी है, जिसकी जांच आबकारी विभाग और रेलवे सुरक्षा बल कर रहे हैं।
यह पूरी कार्रवाई आरपीएफ बिलासपुर के महानिरीक्षक और रायपुर मंडल के वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त के मार्गदर्शन में की गई। आरोपी को पूछताछ के बाद आबकारी विभाग को सौंपा गया, जहां उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20(ब) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की विस्तृत जांच जारी है।