जबलपुर में गुटखा न देने पर युवक की हत्या – तीन बदमाशों ने उतारा मौत के घाट!

मध्य प्रदेश : जबलपुर जिले में इंसान की जान की कीमत शायद अब गुटखे से भी कम रह गई है. ऐसा इसलिए क्योंकि गुटखा न देने पर नशे में धुत तीन बदमाशों ने एक युवक को मौत के घाट उतार दिया. दरअसल जबलपुर के ग्वारीघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत 30 अगस्त को एक युवक की लाश मिली थी जिस पर चोटों के निशान थे.

Advertisement1

 

मामला संदिग्ध जानकर पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम कराया तो इस बात का खुलासा हुआ कि युवक की मौत चाकू के वार से हुई है. इसके बाद घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज और लोगों से पूछताछ में पुलिस को मृतक और क्षेत्र के ही तीन बदमाशों के बीच विवाद की जानकारी मिली। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने तीन संदिग्धों की पहचान कर उन्हें हिरासत में लिया और पूछताछ शुरू की तो युवक की हत्या की गुत्थी सुलझ गई.

 

आरोपियों ने बताया कि उन्होंने मृतक से गुटखा मांगा था और गुटखा न देने पर उन्होंने उस पर चाकू से हमला कर दिया और मौके से फरार हो गए. वहीं इस पूरे मामले में अब तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस लगातार मृतक की शिनाख्त के प्रयास में जुटी हुई है. फिलहाल पुलिस ने तीनों आरोपियों तरुण करियार, आकाश चौधरी और प्रेम बेन को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी रखी है.

Advertisements
Advertisement