उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में मोहर्रम के जुलूस के दौरान एक युवक द्वारा फिलिस्तीन का झंडा लहराने का मामला सामने आया है. यह घटना थाना एत्माद्दौला क्षेत्र की बताई जा रही है. युवक की पहचान अमान खान के तौर पर में हुई है, जो उसी इलाके का रहने वाला है.
इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि जुलूस के दौरान अमान खान फिलिस्तीन का झंडा लहरा रहा है. इसके बाद इस हरकत को लेकर कई तरह के सवाल उठने लगे.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
मोहर्रम के जुलूस में लहराया फिलिस्तीनी झंडा
वीडियो वायरल होते ही पुलिस हरकत में आई और जांच शुरू कर दी गई. शुरुआती जांच में यह सामने आया कि अमान खान ने न सिर्फ झंडा लहराया बल्कि उसका वीडियो बनाकर अपने फेसबुक अकाउंट पर भी पोस्ट कर दिया था. घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए स्थानीय प्रशासन अलर्ट पर है. पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि इस हरकत के पीछे किसी संगठन या व्यक्ति की कोई भूमिका है या नहीं.
पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार किया
थाना एत्माद्दौला के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई की गई है. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है ताकि किसी भी तरह की सांप्रदायिक अशांति को रोका जा सके.