बिहार: दो युवकों के आधार व PAN एक, एक पुलिस सेवा में तो दूसरा शिक्षक…पुलिस ने पकड़ लिया माथा

दो जिस्म एक जान..ये मुहावरा आपने सुना होगा. लेकिन क्या दो युवक एक आधार और पैन कार्ड सुना है, तो जान लीजिए ऐसा भागलपुर में हुआ है. व्यक्ति दो हैं, एक पुलिस सेवा में है, तो दूसरा शिक्षक है. लेकिन दोनों का आधार व पैन कार्ड सेम हो गया. इतना ही नहीं, 56 लाख के फर्जी लोन का मामला भी थाने पहुंच गया. दरअसल, पहले फर्जी तरीके से नौकरी हासिल करने और फिर सेवा में रहते हुए अपने ही नाम के किसी अन्य व्यक्ति की पहचान पर 56 लख रुपए बैंक से लोन लेने का मामला सामने आया है. फर्जीवाड़ा करने वाला शख्स बिहार के बेगूसराय जिले के बछवारा में हवलदार के पद पर तैनात राजेंद्र रजक है.

Advertisement

आरोप लगाने वाला शख्स रंगरा थाना क्षेत्र के भीमदास टोला निवासी शिक्षा सेवक राजेन्द्र रजक है. उसने बताया कि जब वह यूको बैंक गोपालपुर लोन लेने पहुंचा तो मालूम पड़ा कि उसके नाम पर पहले से ही 56 लाख का लोन लिया जा चुका है. पड़ताल करने पर मालूम हुआ कि उसके कागजात पर मुजफ्फरपुर में एसबीआई बैंक में अकाउंट खुलवाकर लोन लिया गया है. लोन लेने वाला युवक बांका के डुमरिया पंचायत का राजेन्द्र रजक है. उसने फर्जी कागजात पर पुलिस सेवा में भर्ती पाई और अभी बेगूसराय के बछवारा थाना में तैनात है.

कैसे खुली पोल?

शिक्षा सेवक ने आरोप लगाया है कि सिपाही ने अपना नाम, पिता का नाम, जन्मतिथि समेत सभी कागजात में एक ही जानकारी दी है, जिसमें चौंकाने वाली बात यह है कि सभी में एक ही नाम अंकित था, लेकिन व्यक्ति है, जिससे फर्जीवाड़ा को अंजाम दिया गया. पीड़ित जब यूको बैंक में लोन लेने पहुंचा तो मालूम पड़ा कि उनके नाम पर पहले से ही लोन है, उसे अब लोन नहीं मिलेगा, लेकिन उसने मैनेजर को बताया कि मेरा यूको बैंक के अलावा कहीं खाता नहीं है.

आयकर विभाग से जानकारी देने पर मालूम पड़ा कि मुजफ्फरपुर एसबीआई में उसके नाम पर लोन लिया गया है. फिर इसकी शिकायत नवगछिया एसपी समेत डीजीपी तक को की है.

क्या बोला सिपाही राजेंद्र रजक ?

मामले को लेकर सिपाही राजेंद्र रजक ने बताया कि मेरे ऊपर लगा आरोप सरासर गलत है. मैंने 2008 में मुजफ्फरपुर में जॉइनिंग की थी. नाम पिता का नाम जन्मतिथि एक जैसा होने पर ऐसा आरोप लगाया जा रहा है, जबकि दोनों का आधार कार्ड और पैन कार्ड भी सेम है. मामले को लेकर नवगछि एसपी प्रेरणा कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी हुई है. आवेदक को थाने में मामला दर्ज कराने को कहा गया है. जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Advertisements