जिला जेल उमरिया में आधार कार्ड कैंप: 107 बंदियों के खिले चेहरे

उमरिया : जिला जेल उमरिया में आधार कार्ड शिविर का आयोजन, बंदियों के चेहरे पर खुशी झलकी. जेल प्रशासन के प्रयासों से 107 बंदियों के आधार कार्ड बनाए गए, जिससे उनकी पहचान संबंधी दिक्कतें दूर हो सकेंगी.

Advertisement

जेल अधीक्षक डी.के. सारस ने जानकारी दी कि शिविर के दौरान 05 नए बंदियों और 04 जेल स्टाफ के आधार कार्ड बनाए गए. शेष 102 बंदियों के आधार कार्ड पहले से ही मौजूद पाए गए. बंदियों को उनके परिवार से आधार कार्ड की फोटो कॉपी मंगवाने की सलाह दी गई ताकि उनकी पहचान जेल प्रशासन के पास सुरक्षित रहे.

आधार कार्ड बनाने में डाकघर टीम का सहयोग

पोस्ट ऑफिस उमरिया से आधार टीम के मनीष पाल के निर्देशन में मो. फारूख खाँ, श्रद्धा तिवारी और सौरभ राना ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया. शेष 100 बंदियों के आधार कार्ड की जानकारी जुटाने के लिए जल्द ही एक और शिविर आयोजित किया जाएगा, जिसके लिए शहडोल डाकघर को प्रस्ताव भेजा गया है.

जेल प्रशासन की कड़ी निगरानी में हुआ आयोजन

शिविर के दौरान जेलर/उप अधीक्षक माखन सिंह मार्को, मुख्य प्रहरी और अन्य अधिकारी-कर्मचारियों ने अनुशासन बनाए रखा, जिससे कार्यक्रम सुचारू रूप से संपन्न हुआ.

जेल अधीक्षक ने किया आभार प्रदर्शन

कार्यक्रम की सफलता पर जेल अधीक्षक डी.के. सारस ने सभी अधिकारियों, कर्मचारियों और डाकघर टीम का आभार व्यक्त किया. इस प्रयास से बंदियों को पहचान संबंधी सुविधाएं मिलने के साथ-साथ उनके परिवार से संपर्क में भी आसानी होगी.

जिला जेल उमरिया में यह प्रयास प्रशासन की बंदियों के प्रति संवेदनशीलता को दर्शाता है और भविष्य में ऐसे और भी शिविरों के आयोजन की उम्मीद जगाता है.

Advertisements