कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने देशभर को हिलाकर रख दिया है. हमले के बाद पहलगाम समेत देशभर में शोक पसरा हुआ है. वहीं सुरक्षा एजेंसियां आतंकवादियों का पता लगाने में जुटी हुई हैं. बॉलीवुड से लेकर टीवी और सोशल मीडिया स्टार्स तक इस हमले पर दुख व्यक्त कर रहे हैं. तो वहीं कई आर्टिस्ट ने अपने कॉन्सर्ट और अन्य इवेंट्स को कैंसिल कर दिया है. आमिर खान की 1994 में आई फिल्म ‘अंदाज अपना अपना’ इस बीच सिनेमाघरों में री-रिलीज हुई है.
फिल्म की स्क्रीनिंग पर नहीं पहुंचे आमिर
25 अप्रैल 2025 को ओरिजिनल रिलीज के 30 सालों के बाद ‘अंदाज अपना अपना’ को री-रिलीज किया गया है. फिल्म की स्क्रीनिंग पर इसके हीरो आमिर खान को नहीं देखा गया था. ऐसे में सुपरस्टार पर सवाल उठाए गए. अब आमिर खान ने इस बारे में बात की है. सुभाष के झा संग बातचीत के दौरान आमिर खान ने कहा, ‘मैं कश्मीर के पहलगाम में जो हुआ उसे लेकर खबरें पढ़ रहा था. मासूमों की यूं बेरहमी से हुई हत्या के बारे में जानकर मुझपर बुरा असर पड़ा. मैं (प्रीव्यू में) जाने की हालत में ही नहीं था. मैं इस हफ्ते में किसी और वक्त इसे देखूंगा.’
4 नवंबर 1994 को ‘अंदाज अपना अपना’ पहली बार सिनेमाघरों में लगी थी. इसे काफी मुश्किलों का सामना कर बनाया गया था और फिर रिलीज के बाद ये बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई थी. हालांकि बाद में फिल्म को पसंद किया गया और अब इसे क्लट क्लासिक फिल्मों में गिना जाता है. इसपर आमिर ने बात करते हुए कहा, ‘राज संतोषी और मैं, सिर्फ हम ही दो लोग थे जिन्हें इस फिल्म पर भरोसा था. हमें ये बहुत पसंद आई थी. तो जब ये नहीं चली तो हमें बहुत दुख हुआ था. और फिर ये होम एंटरटेनमेंट में सबसे बड़ी सक्सेस साबित हुई. मैं और राज आखिरकार हमें हमाया बकाया मिल गया.’
प्रोड्यूसर के बच्चों ने कही बड़ी बात
‘अंदाज अपना अपना’ के प्रोड्यूसर विनय सिन्हा के बच्चों ने भी फिल्म की री-रिलीज और सितारों के इसका प्रमोशन न करने के बारे में बात की है. विनय सिन्हा के तीनों बच्चों का कहना है कि फिल्म को री-रिलीज करने का आइडिया सलमान खान का था. उन्होंने सलाह दी थी कि इसका सीक्वल बनाने के बजाए पिक्चर को सिनेमाघरों में री-रिलीज करवाया जाए. हालांकि फिल्म से जुड़े किसी भी सितारे ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करने के अलावा किसी तरह के प्रमोशन में मेकर्स का साथ नहीं दिया है.
लहरें रेट्रो संग बातचीत में उन्होंने ये भी बताया कि डायरेक्टर राजकुमार संतोषी ने तो ‘अंदाज अपना अपना’ को प्रमोट करने के लिए एक वीडियो तक शेयर नहीं की है. उन्होंने कहा, ‘पिछले 6 महीने से हमारी उनसे कोई बात नहीं हुई है. वो लाहौर 1947 फिल्म बनाने में व्यस्त हैं. असल में उन्होंने हमें कोई टाइम दिया ही नहीं. बताया गया है कि उनकी नई फिल्म पूरी तरह री-शूट हो रही है. वो प्रमोशन के लिए आगे नहीं आए. आज भी उन्हें मैसेज किया गया था कि एक वीडियो बाइट दे दें, लेकिन उनका अभी तक कोई जवाब नहीं आया.’
उन्होंने आगे कहा, ‘अंदाज अपना अपना की ओरिजिनल रिलीज के दौरान भी प्रीमियर पर कोई नहीं था. उनमें से कोई नहीं आया था. आमिर खान और सलमान खान अपनी फिल्में शूट कर रहे थे. वो बिजी थे. राज जी नहीं आए थे. सिर्फ मीनाक्षी शेषाद्रि आई थीं. रवीना और करिश्मा भी बिजी थीं. जब उन्हें शुरुआत में फिल्म के लिए साइन किया गया था, तब वो अपने करियर के शुरुआती पड़ाव पर थे. लेकिन जिन 4 सालों में फिल्म बनाकर तैयार हुई, वो सभी बड़े सितारे बन चुके थे. उन्होंने बहुत-सी फिल्में साइन कर ली थीं. पापा और इंतजार नहीं करना चाहते थे, तो उन्होंने फिल्म को रिलीज करने का फैसला किया था.’
1994 में रिलीज के बाद ‘अंदाज अपना अपना’ फ्लॉप साबित हुई थी. हालांकि टीवी पर आने के बाद इसे क्लट क्लासिक का ताज मिला. दर्शकों ने इसे खूब पसंद किया और अपने घरों के आराम में खूब देखा. बीते कुछ सालों से बात चल रही है कि इस पिक्चर का सीक्वल आने वाला है. लेकिन प्रोड्यूसर के बच्चों का कहना है कि आखिर में निर्णय उनका ही होगा, भले ही डायरेक्टर राजकुमार संतोषी और आमिर खान मीडिया में कुछ भी कह लें. उन्होंने कहा, ‘आमिर कभी भी (फिल्म के) प्रोड्यूसर नहीं थे. वो बस एक्टर थे. हम कभी उन्हें और राजकुमारी संतोषी को फिल्म के राइट्स नहीं बेचेंगे.’