हिंदी सिनेमा में कई सारे फिल्ममेकर ऐसे हैं, जिनकी फिल्मों को लेकर अक्सर तारीफ की जाती है, जिसमें से एक नाम किरण राव का भी है. कुछ वक्त पहले उनकी फिल्म ‘लापता लेडीज’ रिलीज की गई थी, जिसे लोगों ने काफी पसंद भी किया था, यहां तक कि ये फिल्म ऑस्कर के लिए भी नॉमिनेट हुई थी. हाल ही में अपनी फिल्मों के बारे में बात करते हुए किरण राव ने आमिर खान के साथ ‘धोबी घाट’ में काम करने को लेकर बात की. उन्होंने कहा कि उन्होंने इस फिल्म के दौरान एक्टर को बहुत टॉर्चर किया है.
साल 2010 में आमिर खान स्टारर फिल्म ‘धोबी घाट’ आई थी, इस फिल्म में प्रतीक बब्बर , मोनिका डोगरा , कृति मल्होत्रा जैसे और भी कई बेहतरीन एक्टर्स थे. ये फिल्म इंटरनेशनल लेवल पर भी रिलीज की गई थी, जिसका टाइटल मुंबई डायरीज और बॉम्बे डायरीज रखा गया था. ये फिल्म किरण राव की डायरेक्टोरियल डेब्यू थी. एक इंटरव्यू में बात करते वक्त किरण ने कहा कि उस फिल्म को डायरेक्ट करते वक्त उन्हें डर था कि कहीं उन्हें वो सब करने का मौका न मिले जो वो करना चाहती थी, क्योंकि ‘धोबी घाट’ कम बजट की फिल्म थी.
आमिर को सेट पर करती थीं टॉर्चर
फिल्मफेयर के साथ बातचीत के दौरान किरण राव ने बताया कि जब फिल्म की शुरुआत की गई थी, तो उस वक्त वो सेट पर मौजूद सभी लोगों के साथ काफी शांत बर्ताव करती थीं. क्योंकि वो सभी के सामने ये दिखाना चाहती थी कि वो जानती हैं कि वो क्या कर रही हैं. हालांकि, इस दौरान उन्होंने ये खुलासा भी किया कि वो आमिर खान को काफी परेशान करती थीं. किरण राव ने कहा कि मैं आमिर के साथ चिल्ला सकती थी, क्योंकि वो मेरे पति थे.
किरण ने आमिर से मांगी माफी
किरण राव ने ‘धोबी घाट’ की शूटिंग के वक्त को याद करते हुए बताया कि वो अक्सर ही आमिर के सुझावों के रिजेक्ट कर देती थीं, वहीं बाकी सभी से किसी भी चीज के बारे में बात करती थीं. हालांकि, इससे परेशान होकर एक बर आमिर खान ऐसा न करने की रिक्वेस्ट की. आमिर खान ने किरण से बात की और उन्हें कहा कि सेट पर वो उनके पति नहीं हैं. इसलिए एक्टर ने किरण राव से रिक्वेस्ट की कि उन्हें भी सेट पर मौजूद बाकी एक्टर्स की तरह ही बर्ताव करें. इसके बाद डायरेक्टर को अपनी गलती का एहसास हुआ और उन्होंने इसके लिए माफी मांगी. हालांकि, आमिर खान और किरण राव साल 2021 में शादी के 16 साल बाद एक-दूसरे से अलग हो गए.