सुपरस्टार आमिर खान हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के उन एक्टर्स में से हैं, जो अपनी लगभग हर फिल्म में एक अनोखा एक्सपेरिमेंट किया करते हैं. वो अपनी फिल्मों को ज्यादा से ज्यादा ऑडियंस तक पहुंचाने की लाख कोशिश करते हैं. इसी कोशिश में अब एक्टर अपनी फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ के लिए एक ऐसा फैसला लेने वाले हैं जो उनकी फिल्म के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है.
यूट्यूब पर रिलीज हो सकती है ‘सितारे जमीन पर’?
आमिर खान की ‘सितारे जमीन पर’ रिलीज से पहले ही सुर्खियों में आ गई है. एक्टर ने अपनी फिल्म के लिए एक ऐसा ओटीटी मॉडल खोज निकाला है, जो बड़े-बड़े प्लेटफॉर्म्स के लिए बड़ा झटका साबित हो सकता है. खबर है कि आमिर अपनी आने वाली फिल्म को किसी बड़े ओटीटी प्लेटफॉर्म पर नहीं, बल्कि यूट्यूब पर स्ट्रीम करने का प्लान कर रहे हैं.
आमिर ने अपने इस प्लान को ज्यादा से ज्यादा ऑडियंस तक पहुंचने के लिए बनाया है. बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के मुताबिक, आमिर ‘सितारे जमीन पर’ को थिएटर्स में रिलीज के दो हफ्ते बाद यूट्यूब पर रिलीज कर सकते हैं. वो अपनी फिल्म को ज्यादा लोगों के बीच पहुंचाना चाहते हैं जिसके लिए वो यूट्यूब पर फिल्म को ‘पे पर व्यू’ के हिसाब से इसे स्ट्रीम करेंगे.
एक सूत्र ने बताया है, ‘आमिर ने हमेशा अपनी फिल्मों के लिए चीजों को सही दिशा में आगे लेकर जाने की सोच रखी है ना सिर्फ कंटेंट बल्कि कैसे वो अपनी फिल्म को ज्यादा से ज्यादा लोगों के बीच लेकर जा पाएं. सितारे जमीन पर के साथ, वो एक ऐसा ओटीटी मॉडल खोज रहे हैं जो ज्यादा लोगों तक पहुंच सके और जिसमें व्यूअर्स एक ओटीटी सब्सक्रिप्शन के बंधन में ना बंधे. अगर उनका ये मॉडल काम कर गया, तो ये उन फिल्ममेकर्स के लिए प्रॉफिट का वो रास्ता खोल सकता है जो रेवेन्यू शेयर और अपने क्रिएटिव कंट्रोल के साथ समझौता नहीं करना चाहते हैं.’
बात करें ‘सितारे जमीन पर’ की, तो आमिर की फिल्म स्पेनिश फिल्म ‘चैम्पियन्स’ का रीमेक है, जिसमें वो एक ‘बहुत बदतमीज’ बास्केटबॉल कोच की भूमिका निभा रहे हैं. उनकी नई फिल्म पिछली वाली फिल्म से काफी अलग होने वाली है. जहां ‘तारे जमीन पर’ ने ऑडियंस को खूब रुलाया था, इस बार ‘सितारे जमीन पर’ उन्हें खूब हंसाएगी. मगर पिछली फिल्म की तरह, ये फिल्म भी लोगों को एक बहुत बड़ी और अहम सीख देकर भी जाएगी. आमिर की ‘सितारे जमीन पर’ 20 जून से थिएटर्स में रिलीज होगी. उनकी फिल्म को आर.एस.प्रसन्ना ने डायरेक्ट किया है.
आमिर खान का मेगा प्लान, क्या हो पाएंगे कामयाब?
आमिर की फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ उनकी साल 2007 में आई तारे जमीन पर का स्पिरिचुअल सीक्वल है. जिसका थीम वही मेंटल हेल्थ पर आधारित होगा. मगर इसकी कहानी और कास्ट पिछली फिल्म से एकदम अलग होगी. फिल्म के लिए आमिर वो सभी कोशिश करने के लिए तैयार हैं जिससे उनकी फिल्म ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंच सके. जिसके लिए एक्टर ने अब यूट्यूब का सहारा लिया है जो एक हद तक असरदार साबित हो सकता है.