Vayam Bharat

AAP नेता की गोली मारकर हत्या, कुछ दिन पहले ही पार्टी में हुआ था शामिल, चार घायल

Punjab Crime News: पंजाब में अमृतसर के अजनाला में बाइक सवार दो अज्ञात हमलावरों ने आम आदमी पार्टी के एक नेता की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी और इस घटना में चार अन्य लोग घायल हो गए. पुलिस ने बताया कि हमलावर अजनाला के लखुवाल गांव में वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए. अजनाला थाने के प्रभारी निरीक्षक बलबीर सिंह ने बताया कि शुक्रवार रात जब कुछ लोग घर के बाहर बैठे थे, उस दौरान यह घटना हुई.

Advertisement

बलबीर सिंह ने बताया कि बताया कि दो हमलावर बाइक पर सवार होकर आए और वहां मौजूद लोगों पर अंधाधुंध गोलियां चलाने लगे. उन्होंने बताया कि गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जिसकी पहचान बाद में दीपिंदर सिंह उर्फ ​​दीपू के रूप में हुई. दीपू हाल ही में आप में शामिल हुआ था. पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना में चार अन्य लोग घायल हो गए. एसएचओ ने बताया कि फरार आरोपियों की पहचान के लिए जांच जारी है.

लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण में पंजाब की 13 सीट के साथ ही चंडीगढ़ की एकमात्र सीट के लिए शनिवार को मतदान हो रहा है. 24,451 मतदान केंद्रों पर वोटिंग हो रही है. करीब 70 हजार सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है. राज्य में कुल 2,14,61,741 पात्र मतदाता हैं, जिनमें 1,12,86,727 पुरुष और 1.01,74,241 महिलाएं हैं. थर्ड जेंडर के 773 मतदाता हैं. दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 1,58,718 है. वहीं, 1.614 एनआरआई वोटर भी हैं.

पंजाब में इस बार लड़ाई चौतरफा है. आम आदमी पार्टी, कांग्रेस, शिरोमणि अकाली दल और बीजेपी अलग-अलग चुनाव लड़ रहे हैं. प्रमुख चेहरों में चार बार सांसद रहीं परनीत कौर पटियाला सीट से बीजेपी के टिकट पर और एसएडी की तीन बार की सांसद हरसिमरत कौर बादल बठिंडा से अपनी किस्मत आजमा रही हैं. पिछले लोकसभा चुनाव में राज्य में 65.96 प्रतिशत मतदान हुआ था. पंजाब में शाम 6 बजे तक वोटिंग होगी.

Advertisements