Left Banner
Right Banner

फिर विवादों में घिरे फिर AAP विधायक अमानतुल्लाह खान! बेटे पर नोएडा में केस दर्ज

नोएडा के एक पेट्रोल पंप पर उस समय हड़कंप मच गया जब आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक और दिल्ली वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष अमानतुल्लाह खान के बेटे अनस ने लाइन तोड़कर जबरन पेट्रोल लेने का प्रयास किया. वहीं, जब पेट्रोल कर्मचारियों ने इसका विरोध किया तो  विधायक के बेटे ने उनके साथ जमकर मारपीट की. जिसके बाद ये पूरी घटना पेट्रोल पंप पर लगे CCTV में कैद हो गई. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.

क्या है पूरा मामला

दरअसल, ये पूरा मामला नोएडा के थाना फेस वन क्षेत्र स्थित सेक्टर 95 के पेट्रोल पंप का हैं, जहां रोज की तरह लोग लाइन से पेट्रोल ले रहे थे. इसी बीच एक कार आई और कार में सवार लोग बिना लाइन के पेट्रोल लेने की कोशिश करने लग गए. जब पेट्रोल कर्मचारियों इसका विरोध करने लागे तो कार सवार युवक उनके साथ मारपीट करने लगे. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों से पूछताछ करने लागी. पूछताछ के दौरान सामने आया कि आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान के बेटे ने पेट्रोल पंप पर काम करने वाले कर्मियों से मारपीट की है.

विधायक के बेटे पर आरोप

बता दे कि विधायक के बेटे पर आरोप है कि उसने पेट्रोल कर्मियों के साथ मारपीट के बाद अपने पिता अमानतुल्लाह खान को फोन करके बुलाया. जिसके बाद विधायक ने वहां जाकर पेट्रोल पंप के मालिक समेत कर्मचारियों को धमकाया.

वहीं मामले की जांच कर रहें ADCP  नोएडा मनीष कुमार मिश्रा ने बताया कि CCTV के साथ ही सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए इस पूरे मामले की जांच की जा रही है. पेट्रोल पंप प्रबंधन ने घटना के संबंध में जो जानकारी दी है, उसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर आवश्यक विधि कार्रवाई की जा रही है. इस पूरी घटना में जो भी दोषी होंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Advertisements
Advertisement