दिल्ली में होने जा रहे विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी (AAP) और कांग्रेस के बीच लड़ाई खुलकर सामने आ गई है. अजय माकन के अरविंद केजरीवाल को एंटी नेशनल कहने पर AAP बुरी तरह से भड़क गई है. AAP ने मांग की है कि कांग्रेस 24 घंटे के अंदर अजय माकन पर कार्रवाई करे.
प्रेस कांफ्रेंस कर गुरुवार को दिल्ली की सीएम आतिशी और AAP के दिग्गज नेता संजय सिंह ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है. दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा,’कांग्रेस के बयानों और एक्शन से यह बिल्कुल साफ हो गया है कि दिल्ली के चुनाव के लिए कांग्रेस ने बीजेपी से सांठगांठ कर ली है. कल अजय माकन कहते हैं कि अरविंद केजरीवाल एंटी नेशनल हैं. क्या उन्होंने आज तक बीजेपी के किसी भी नेता पर ऐसा आरोप लगाया है?’
अजय माकन ने गठबंधन को बताया था बड़ी भूल
बता दें कि एक दिन पहले (25 दिसंबर) ही कांग्रेस के सीनियर नेता अजय माकन ने AAP के साथ गठबंधन को कांग्रेस की बड़ी भूल बताया था. इस दौरान उन्होंने दिल्ली के पू्र्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा था. केजरीवाल के खिलाफ बयान देते-देते माकन ने उन्हें एंटी-नेशनल तक कह दिया था. अजय माकन के इस बयान के बाद ही AAP ने उनके खिलाफ सीधा मोर्चा खोल दिया है..
दिल्ली चुनाव में भाजपा की मदद कर रही है कांग्रेस। CM @AtishiAAP और राज्यसभा सांसद @SanjayAzadSln जी की महत्वपूर्ण प्रेसवार्ता | LIVE https://t.co/JlOH0X4Bc8
— AAP (@AamAadmiParty) December 26, 2024
‘BJP को फायदा पहुंचाने का काम कर रही कांग्रेस’
AAP ने सीनियर नेता संजय सिंह ने आज प्रेस कांफ्रेंस में कहा,’दिल्ली के अंदर कांग्रेस पार्टी बीजेपी के पक्ष में खड़ी हो गई है. कांग्रेस हर वो काम कर रही है, जिससे बीजेपी को चुनाव में फायदा हो. दिल्ली के अंदर कांग्रेस के नेता हैं अजय माकन. वो बीजेपी की स्क्रिप्ट पढ़ते हैं. वो बीजेपी के कहने पर आम आदमी पार्टी के नेताओं को टारगेट करते हैं. कल तो उन्होंने हद ही पार कर दी. उन्होंने देश और दिल्ली के सबसे लोकप्रिय नेता अरविंद केजरीवाल को एंटी-नेशनल कह दिया. अगर केजरीवाल एंटी-नेशनल हैं तो आप मुझे बताइए, वो केजरीवाल दिल्ली के लोगों के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली पानी और रोजगार का इंतजाम कैसे कर रहे हैं.’
‘केजरीवाल ने तो कांग्रेस के लिए प्रचार तक किया’
संजय सिंह ने आगे कहा,’कल मैंने देखा वो (कांग्रेस) FIR दर्ज करा रहे हैं. अरविंद केजरीवाल तो वो शख्स हैं, जिन्होंने दिल्ली में कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशियों के लिए प्रचार किया. उन्होंने चंडीगढ़ तक में जाकर कांग्रेस पार्टी के लिए प्रचार किया. आम आदमी पार्टी लगातार संसद के मुद्दों पर कांग्रेस के साथ खड़ी होती है और कांग्रेस हमारे नेता को एंटी-नेशनल कहते हुए FIR दर्ज करा रही है.’
24 घंटे के अंदर नहीं हुआ एक्शन तो करेंगे ये मांग
संजय सिंह ने कहा,’अब सारी सीमाएं पार हो चुकी हैं. अजय माकन ने जो दुस्साहस किया है. मैं मांग करता हूं कि 24 घंटे के अंदर कांग्रेस उन पर कार्रवाई करे. वरना हम इंडिया ब्लॉक के दूसरे दलों से मांग करेंगे कि वे कांग्रेस को गठबंधन से अलग करें.’