दिल्ली विधानसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच आम आदमी पार्टी पर अभी तक 5 एफआईआर दर्ज की जा चुकी हैं. ये सभी मामले में दिल्ली के नॉर्थ वेन्यू थाने में दर्ज किए गए हैं. ये मामले बीजेपी इलेक्शन सेल की शिकायत पर आम आदमी पार्टी और उनके नेताओं के खिलाफ दर्ज हुए हैं. आम आदमी पार्टी के खिलाफ पहली एफआईआर अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की AI से फोटो और वीडियो में छेड़छाड़ करने के मामले में दर्ज हुई है.
दूसरा मामला दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान के खिलाफ दर्ज हुआ है. ये मामला यूपी और बिहार के लोगों लेकर गलत बयानबाजी के मामले में दर्ज हुआ है. दरअसल, अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि यूपी और बिहार के लोगों को लाकर 13 हजार वोट बनवाए गए हैं. तीसरी एफआईआर आम आदमी पार्टी और उसके संयोजक के खिलाफ दर्ज हुई है.
अमित शाह की आवाज और वीडियो के साथ छेड़छाड़ का आरोप
इसमें आरोप लगाया गया है कि आप आदमी पार्टी के एक्स हैंडल पर गृह मंत्री अमित शाह की आवाज और वीडियो को तोड़-मरोड़कर पोस्ट किया गया. चौथी एफआईआर आम आदमी पार्टी और उसके संजोयक अरविंद केजरीवाल के खिलाफ दर्ज हुई है. आरोप है कि पार्टी और केजरीवाल ने प्रधानमंत्री मोदी को लेकर गलत जानकारी के साथ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किए.
एआई की मदद से बनाया पीएम मोदी का घर
पांचवां मामला राम गुप्ता के खिलाफ दर्ज हुआ है. आरोप है कि राम गुप्ता ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक तस्वीर पोस्ट की. इसमें प्रधानमंत्री का घर दिखाया, जो कि एआई की मदद से बनाया गया. इस वीडियो में गलत जानकारी दी गई. बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज है. दोनों दल एक दूसरे पर हमलावर हैं. इस सियासी जंग में टेक्नोलॉजी का भी खूब इस्तेमाल हो रहा है.