ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की बेटी आराध्या बच्चन के स्वास्थय से जुड़ी गलत रिपोर्टिंग के मामले में दिल्ली हाई कोर्ट में एक बार फिर से अर्जी दी गई है. साल 2023 में आराध्या ने खुद को नाबालिग बताते हुए ऐसी रिपोर्टिंग पर रोक लगाने की मांग की थी. जिसके बाद कोर्ट ने यूट्यूब प्लेटफॉर्म से आराध्या बच्चन की स्वास्थ्य से जुड़े तमाम वीडियोज को हटाने का निर्देश दिया था.
अब जो नई अर्जी दी गई है उसको लेकर दिल्ली हाई कोर्ट ने गूगल समेत कुछ वेबसाइटों को नोटिस भेजा है. आराध्या के वकील ने हाई कोर्ट को बताया कि कुछ और अपलोडर अभी भी पेश नहीं हुए हैं और उनका बचाव करने का अधिकार पहले ही बंद कर दिया गया है. इस मामले में 17 मार्च को फिर से सुनवाई होने वाली है.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, कुछ यूट्यूब चैनल्स ने आराध्या की सेहत से जुड़ी अफवाहें उड़ाई थीं. वीडियोज में इस तरह की फर्जी बातें बताई गई थीं कि आराध्या बीमार हैं. फर्जी खबरों से नाराज बच्चन परिवार ने साल 2023 में हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी और इस तरह के वीडियोज को हटाने की मांग की थी. इसी मामले को लेकर कोर्ट में फिर से अर्जी दी गई.
आराध्या की उम्र अभी 13 साल है. साल 2023 में उन्होंने खुद को नाबालिग होने की दलील देते हुए ऐसी रिपोर्टिंग पर रोक की मांग की थी. ऐश्वर्या-अभिषेक की शादी साल 2007 में हुई थी और दोनों की शादी के चार साल बाद साल 2011 में आराध्या का जन्म हुआ था.
इस स्कूल में पढ़ती हैं आराध्या
आराध्या अक्सर अपनी मां के साथ स्पॉट होती रहती हैं. कुछ महीने पहले आराध्या के स्कूल में एनुअल फंक्शन था, जिसमें आराध्या ने परफॉर्म किया था. अभिषेक-आराध्या के साथ-साथ अमिताभ बच्चन भी अपनी पोत को परफॉर्म करते देखने पहुंचे थे. आराध्या मुंबई के धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ती हैं.