बहराइच : यूपी के बहराइच जिले के कैसरगंज में प्राथमिक विद्यालय में तैनात शिक्षक के बेटे ने कौन बनेगा करोड़पति ((KBC) के हॉट सीट पर बैठकर 3 लाख 20 हजार रुपये जीता है। बच्चे के इस उपलब्धि पर पुलिस अधीक्षक ने उसे सम्मानित किया है. केबीसी (KBC) की हॉट सीट तक पहुंचने वाले आरव को गुरुवार की शाम पुलिस क्षेत्राधिकारी कार्यालय में आयोजित समारोह में पुलिस अधीक्षक रामनयन सिंह ने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट आलोक प्रसाद व अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में माला पहनकर व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया.
आरव ने ‘कौन बनेगा करोड़पति’ अंडर 16 में 3 लाख बीस हजार रुपए की धनराशि जीती है. पुलिस अधीक्षक रामनयन सिंह ने आरव के पिता शिक्षक रसल रघुवंशी व माता रीना सिंह की भी प्रशंसा करते हुए कहा कि आरव को इस मुकाम तक पहुंचाने मे उनका योगदान बेहद सराहनीय है.
इस मौके पर एएसपी नगर रामानन्द कुशवाहा, सीओ रवि खोखर, प्रभारी निरीक्षक हरेन्द्र कुमार मिश्र, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष विजय कुमार सिंह, ब्लाक प्रमुख संदीप सिंह विसेन, नगर पंचायत अध्यक्ष यूसुफ अली सोनू, बकाउल्लाह, मनोज सिंह सहित क्षेत्र के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे. मालूम हो शिक्षक मूल रूप से आजमगढ़ के रहने वाले हैं। आठ साल से यहीं परिवार के साथ रह रहे हैं.