Aashiqui 3 : कार्तिक आर्यन-श्रीलीला की रोमांटिक-म्यूजिकल फिल्म का टीजर जारी, दिवाली पर मचेगा धमाका!

लंबे समय से ऐसी चर्चा चल रही थी कि कार्तिक आर्यन ‘आशिकी 3’ का हिस्सा होने वाले हैं. हालांकि, फिल्म के टाइटल को लेकर पेंच फंस रहा था. अब कार्तिक आर्यन ने एक टीजर (फर्स्ट लुक) जारी कर दिया है. अनुराग बासु के डायरेक्शन में बन रही रोमांटिक-म्यूजिकल फिल्म में उनके साथ ‘पुष्पा 2’ फेम एक्ट्रेस श्रीलीला नजर आने वाली हैं.

Advertisement

टीजर देखकर आपको ‘आशिकी 2’ की याद आ जाएगी. मेकर्स ने टीजर जारी कर दिया है, लेकिन फिल्म के नाम से अभी पर्दा नहीं उठाया गया है. लेकिन टीजर देखने के बाद सोशल मीडिया पर ऐसी चर्चा शुरू हो गई है कि ये ‘आशिकी 3’ का ही टीजर है.

अट्रैक्टिव लगे कार्तिक आर्यन

‘आशिकी 2’ में जिस तरह आदित्य रॉय कपूर स्टेज पर सिंगर के किरदार में नजर आते थे, ठीक उसी तरह इस टीजर वीडियो में कार्तिक आर्यन नजर आ रहे हैं. बड़े बाल, लंबी दाढ़ी, हाथ में गीटार, इस लुक में कार्तिक काफी अट्रैक्टिव लग रहे हैं. अब देखना होगा कि मेकर्स इस फिल्म का टाइटल कब तक जारी करते हैं

टाइटल को लेकर यहां फंस रहा मामला

भले ही ये ‘आशिकी’ के फॉर्मेट पर बनी फिल्म है, भले ही देखकर पता चल रहा है कि ‘आशिकी 3’ का टीजर है, लेकिन इस फिल्म को लेकर सबसे बड़ा सवाल यही है कि क्या इस पिक्चर को आशिकी 3 का टाइटल मिल पएगा? क्योंकि प्रोड्यूसर भूषण कुमार के पास ‘आशिकी’ टाइटल का कॉपीराइट नहीं है. इसका कॉपीराइट मुकेश भट्ट के पास है. और वो इस फिल्म से जुडे़ हुए नहीं है.

कब रिलीज होगी फिल्म?

ये फिल्म कब तक रिलीज होगी, मेकर्स ने इस बारे में भी बता दिया है. ये पिक्चर इसी साल ‘दिवाली’ के मौके पर बड़े पर्दे पर दस्तक देगी. पिछले साल दिवाली पर कार्तिक ‘भूल भुलैया 3’ लेकर आए थे. उनकी उस फिल्म ने धमाका कर दिया था. सैकनिल्क की मानें तो फिल्म ने वर्ल्डवाइड 389.28 करोड़ रुपये की कमाई की थी. अब कार्तिक इस दिवाली एक बार फिर से धमाका करने की तैयारी में हैं.

Advertisements