पत्नी और बच्चों को छोड़ जीजा-साली संग फरार… साला भी जीजा की बहन को लेकर हुआ फरार

 

उत्तर प्रदेश के बरेली में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है यह कमालपुर गांव में एक युवक अपनी पत्नी और दो बच्चों को छोड़कर साल संग फरार हो गया. परिवार अभी इस सदमे से उबर भी नहीं पाए कि अगले ही दिन युवक का साला भी जीजा की बहन को लेकर रफू चक्कर हो गया दो दिन के भीतर घटे इस घटनाक्रम ने पूरे गांव में सनसनी फैला दी.

6 साल पहले हुई थी शादी

कमालपुर गांव की युवक की शादी करीब 6 साल पहले नवाबगंज इलाके के एक युवती से हुई थी दोनों के दो बच्चे हैं शादीशुदा जिंदगी सामान दिख रही थी लेकिन धीरे-धीरे युवक की अपनी साली के साथ नजदीकी बढ़ने लगी इधर उसकी बहन और साले के बीच भी प्रेम संबंध पनपने लगे यह सब चुपचाप चलता रहा और किसी को भनक नहीं लगी 23 अगस्त की रात अचानक युवक अपनी साली को लेकर घर से गायब हो गया परिवार वालों ने पूरी रात खुजबी की लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला. घर वालों की चिंता बढ़ रही थी कि अगले ही दिन एक चौंकाने वाली खबर आ गई युवक का साला भी जीजा की बहन को लेकर भाग गया था 2 दिन में इस तरह की घटनाओं ने पूरे गांव को हैरानी में डाल दिया.

पति की हरकत से आहत पत्नी ने नवाबगंज कोतवाली जाकर तहरीर दी उसने बताया कि दो छोटे बच्चों को छोड़ उसका पति साली संग फरार हो गया जिससे पूरे परिवार की इज्जत मिट्टी मिल गई है शिकायत दर्ज होते ही पुलिस ने दविश दी और दोनों जोड़े को तलाश कर थाने ले आई.

नवाबगंज कोतवाल अरुण कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि दोनों जोड़ों को थाने में लाकर परिवार वालों के आमने-सामने बैठाया गया बातचीत के दौरान किसी पक्ष ने कानूनी कार्रवाई की मांग नहीं की पुलिस ने आपसी सहमति से समझौता करा दिया है.

Advertisements
Advertisement