ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर तीन साल की मासूम बच्ची के अपहरण का सनसनीखेज मामला सामने आया है। घटना 25 अगस्त की रात करीब 8:30 बजे की बताई जा रही है। दतिया निवासी रोशनी अपनी बेटी राधा के साथ ग्वालियर आई थी। स्टेशन पर पहुंचने के बाद अचानक मां को पेट में दर्द हुआ तो उसने बेटी को प्लेटफॉर्म नंबर 1 के नए फुट ओवरब्रिज की सीढ़ियों पर बैठा दिया और खुद नजदीकी टॉयलेट चली गई। जब कुछ ही मिनट बाद वापस लौटी तो बेटी वहां से गायब थी।
मां ने काफी देर तक पूरे प्लेटफॉर्म और स्टेशन परिसर में बच्ची को ढूंढ़ा, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। अगले दिन यानी 26 अगस्त को उसने जीआरपी थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें एक युवक और युवती मासूम को गोद में लेकर जाते हुए नजर आए। बच्ची ने पीली ड्रेस पहन रखी थी और कपल उसे उठाकर प्लेटफॉर्म से बाहर ले जाता साफ दिख रहा है।
पुलिस ने बच्ची की तलाश तेज कर दी है। जीआरपी ने अपहरणकर्ताओं की पहचान और लोकेशन का पता लगाने के लिए तीन विशेष टीमें गठित की हैं। स्टेशन के बाहर खड़े ऑटो, टेंपो और टमटम चालकों से भी पूछताछ की जा रही है। बच्ची और अपहरणकर्ताओं की तस्वीरें आसपास के इलाकों में फैलाई जा रही हैं।
जीआरपी के डीएसपी राम स्नेह चौहान ने बताया कि कपल को सीसीटीवी में स्टेशन से बाहर निकलते हुए देखा गया है। पुलिस को उम्मीद है कि बच्ची को जल्द ही सुरक्षित बरामद कर लिया जाएगा। इस घटना के बाद स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था और यात्रियों की सतर्कता को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं।
मासूम बच्ची के अपहरण ने न केवल परिजनों बल्कि पूरे क्षेत्र को दहला दिया है। फिलहाल पुलिस पूरी ताकत के साथ बच्ची को खोजने में जुटी है और अपहरणकर्ताओं तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।