शूजित सरकार के निर्देशन में बनी अभिषेक बच्चन की फिल्म ‘आई वांट टू टॉक’ को 22 नवंबर 2024 को थिएटर्स में रिलीज किया गया था. थिएटर्स में तो फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई, लेकिन मूवी में अभिषेक बच्चन की एक्टिंग को लोगों ने खूब सराहा था. अगर आप अभी तक ‘आई वांट टू टॉक’ थिएटर्स में नहीं देख पाए हैं, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है, फिल्म ओटीटी पर रिलीज हो गई है. लेकिन इसे देखने के लिए आपको अपनी जेब ढीली करनी पड़ेगी. चलिए बताते हैं कि फिल्म कहां रिलीज हुई है.
‘आई वॉन्ट टू टॉक’ एक ऐसे शख्स की कहानी पर आधारित है, जिसकी जिंदगी में तमाम परेशानियां हैं और वो उनको डील करने की कोशिश करता है. ये फैमिली ड्रामा थिएटर्स में रिलीज होने के दो महीने के बाद अब अमेजन प्राइम वीडियो पर आई है.
किस ओटीटी पर देख सकते हैं आई वॉन्ट टू टॉक
‘आई वॉन्ट टू टॉक’ में अभिषेक बच्चन के अलावा जॉनी लीवर और अहिल्या बामरू मुख्य भूमिका में नजर आए हैं. इस फैमिली ड्रामा को अमेजन प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है, लेकिन सब्सक्रिप्शन होने के बाद भी इस फिल्म के लिए आपको 249 रुपये अलग से खर्च करने पड़ेंगे, क्योंकि फिल्म रेंट पर उपलब्ध है. अगर अभी आप इस फिल्म को देखना चाहेंगे तो पैसे खर्च करने पड़ेंगे, लेकिन जल्द ही फिल्म को प्राइम मेंबर्स के लिए रिलीज कर दिया जाएगा.
कैसी है फिल्म की कहानी
‘आई वॉन्ट टू टॉक’ अर्जुन सेन की जिंदगी पर आधारित है. अपनी लाइफ के बारे में उन्होंने अपनी किताब रेजिंग ए फादर में लिखा है. इसकी स्टोरी एक ऐसे शख्स पर आधारित है, जिसका तलाक हो गया है और बेटी के साथ भी उसका रिश्ता अच्छा नहीं है. अपनी जिंदगी की हर चुनौतियों से वो कैसे डील करता है? यही फिल्म में दिखाया गया है. फिल्म की कहानी भले ही बेहतरीन हो, लेकिन इसे बॉक्स ऑफिस पर निराशाजनक रेस्पॉन्स मिला था.