Vayam Bharat

प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई अभिषेक बच्चन की फिल्म, देखने के लिए चुकाने होंगे इतने रुपये..

शूजित सरकार के निर्देशन में बनी अभिषेक बच्चन की फिल्म ‘आई वांट टू टॉक’ को 22 नवंबर 2024 को थिएटर्स में रिलीज किया गया था. थिएटर्स में तो फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई, लेकिन मूवी में अभिषेक बच्चन की एक्टिंग को लोगों ने खूब सराहा था. अगर आप अभी तक ‘आई वांट टू टॉक’ थिएटर्स में नहीं देख पाए हैं, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है, फिल्म ओटीटी पर रिलीज हो गई है. लेकिन इसे देखने के लिए आपको अपनी जेब ढीली करनी पड़ेगी. चलिए बताते हैं कि फिल्म कहां रिलीज हुई है.

Advertisement

‘आई वॉन्ट टू टॉक’ एक ऐसे शख्स की कहानी पर आधारित है, जिसकी जिंदगी में तमाम परेशानियां हैं और वो उनको डील करने की कोशिश करता है. ये फैमिली ड्रामा थिएटर्स में रिलीज होने के दो महीने के बाद अब अमेजन प्राइम वीडियो पर आई है.

Advertisements