पश्चिम बंगाल में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले तृणमूल कांग्रेस में अभिषेक बनर्जी को सरकार में अहम जिम्मेदारी देने की मांग लगातार उठ रही है. कुछ दिन पहले अभिषेक बनर्जी के जन्मदिन के मौके पर पूर्व सांसद कुणाल घोष ने फेसबुक पोस्ट करते हुए दावा किया था कि ममता बनर्जी के बाद अभिषेक बनर्जी राज्य के अगले मुख्यमंत्री होंगे.
अब टीएमसी के कद्दावर नेता और मुर्शिदाबाद से विधायक हुमायूं कबीर ने भी अभिषेक बनर्जी की तारीफ करते हुए कहा है कि उन्हें राज्य सरकार में उपमुख्यमंत्री बनाया जाना चाहिए. उन्होंने कहा, ‘मोदी सरकार ज्यादा नहीं चलेगी और इंडिया ब्लॉक सरकार बनाएगा जिसमें ममता की अहम भूमिका होगी. इसलिए अभिषेक बनर्जी को उपमुख्यमंत्री बनाया जाना चाहिए.’
#WATCH | On UP CM Yogi Adityanath's 'batenge toh katenge' slogan, NCP leader & Maharashtra Dy CM Ajit Pawar says,"…We all have opposed it. Someone told me that BJP's Pankaja Munde has also opposed this slogan. A CM of a state comes here and says "batenge toh katenge",… pic.twitter.com/SylgNvGtGg
— ANI (@ANI) November 15, 2024
ज्यादा दिन नहीं चलेगी मोदी सरकार- कबीर
हुमायूं कबीर ने कहा, ‘केंद्र में भारतीय जनता पार्टी के पास बहुमत नहीं है. यह सरकार ज्यादा दिन नहीं टिकेगी. INDIA गठबंधन दिल्ली में सरकार बनाएगा. ममता बनर्जी उसमें अहम भूमिका निभाएंगी और उन्हें दिल्ली में भी काम संभालना होगा. इसलिए यह जरूरी है कि अभिषेक बनर्जी को बंगाल का उपमुख्यमंत्री बनाया जाना चाहिए. ताकि जब ममता बनर्जी केंद्र में काम संभालें तो राज्य का काम अच्छे से चल सके.’
हुमायूं कबीर ने कहा कि अभिषेक को गृह विभाग भी दिया जाना चाहिए और वह इसे अच्छे से संभाल सकते हैं. हुमायूं कबीर ने कहा कि अभिषेक बनर्जी एक योग्य उत्तराधिकारी बन गए हैं. अभिषेक बनर्जी वर्तमान में टीएमसी में महासचिव जैसे अहम पद पर हैं. कबीर का कहना है कि अगर उन्हें एक महत्वपूर्ण प्रशासनिक पद दिया जाता है, तो पार्टी मजबूत होगी. यह जल्द ही होना चाहिए, कम से कम फरवरी 2025 तक ऐसा होना चाहिए. आपको बता दें कि 2000 में ज्योति बसु के सीएम रहते हुए बुद्धदेव भट्टाचार्य को गृह विभाग के साथ उपमुख्यमंत्री बनाया गया था. बाद में बुद्धदेव को सीएम बनाया गया था.