IPL 2025: भारतीय टीम से छुट्टी के बाद दोबारा केकेआर से जुड़े अभिषेक नायर, लगााएंगे एक और खिताब के लिए जोर

भारतीय टीम के पूर्व सहायक कोच अभिषेक नायर एक बार फिर कोलकाता नाइट राइडर्स के ड्रेसिंग रूम में नजर आएंगे. उनकी गत विजेता केकेआर के खेमे में वापसी हो गई है. इसकी जानकारी फ्रेंचाइजी की तरफ से शनिवार को एक्स पर दी गई. हालांकि, इस पोस्ट में यह नहीं बताया गया कि उनकी किस पद पर वापसी हुई है.

Advertisement

2018-2024 तक केकेआर का हिस्सा रहे नायर

यह पहला मौका नहीं है जब अभिषेक नायर केकेआर का हिस्सा बने हैं. इससे पहले वह 2018 से 2024 तक आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के कोचिंग स्टाफ का हिस्सा थे. पिछले साल जुलाई में उन्हें भारतीय टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर के कोचिंग स्टाफ में शामिल किया गया था. हालांकि, आठ महीने बाद उन्हें सहायक कोच के पद से बर्खास्त कर दिया गया.

अभिषेक नायर और दिलीप कोचिंग टीम से हटाए गए

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने गुरुवार को एक चौंकाने वाला फैसला लेते हुए फील्डिंग कोच टी दिलीप और असिस्टेंट कोच अभिषेक नायर को भारतीय टीम के कोचिंग स्टाफ से हटा दिया था. बीसीसीआई ने यह कार्रवाई ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में भारत की शर्मनाक हार के बाद की.

आठ महीने पहले सहायक कोच बने थे अभिषेक नायर

अभिषेक को आठ महीने पहले ही असिस्टेंट कोच नियुक्त किया गया था, जब गौतम गंभीर ने मुख्य कोच का पद संभाला था. हालांकि, अब उन्हें सहायक कोच की उनकी जिम्मेदारियों से मुक्त कर दिया गया है. उनके साथ फील्डिंग कोच टी. दिलीप और स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग कोच सोहम देसाई को भी बर्खास्त कर दिया गया है. इसके अलावा टीम में खिलाड़ियों का मसाज करने वाले एक स्टाफ को भी बर्खास्त किया गया है.

अभिषेक ने केकेआर में गंभीर के साथ काम किया था

द्रविड़ का कार्यकाल टी20 विश्व कप 2024 के बाद समाप्त हो गया था. इसके बाद बीसीसीआई ने गंभीर को मुख्य कोच बनाया था. गंभीर ने अपने सहयोगी के तौर पर कोलकाता नाइट राइडर्स से जुड़े अपने साथियों को टीम से जोड़ा था. गंभीर भारतीय टीम के मुख्य कोच बनने से पहले केकेआर के मेंटर रहे थे और तब उसी टीम में अभिषेक नायर, रेयान टेन डेशकाटे सहयोगी स्टाफ रहे थे. मोर्ने मोर्कल ने गंभीर के साथ लखनऊ सुपर जाएंट्स में काम किया था. दिलीप द्रविड़ के समय से ही फील्डिंग कोच के पद पर बने हुए थे.हालांकि, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में करारी हार के बाद अभिषेक पर सवाल खड़े हो रहे थे.

बीसीसीआई ने इसके बाद एनसीए और भारत-ए के कोच सितांशु कोटक को सीमित ओवर के क्रिकेट के लिए बतौर बैटिंग कोच टीम इंडिया से जोड़ा था. भारत ने फिर चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम किया था. हालांकि, तब अभिषेक, रेयान टेन, मोर्कल और दिलीप भी टीम स्टाफ का हिस्सा थे. अब जब दिलीप, सोहम और अभिषेक को बर्खास्त कर दिया गया है, बाकी अपने पद पर बने रहेंगे.

Advertisements