अगर गुरु ही युवराज सिंह जैसा हो, तो चेले का भी कमाल होना बनता ही है. टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा इस बात को सही साबित कर रहे हैं. आईपीएल में अपनी विस्फोटक बैटिंग के जलवे दिखाने के बाद अभिषेक शर्मा टी20 इंटरनेशनल में भी तहलका मचा रहे हैं. मगर उनका सबसे खतरनाक रूप तो इंग्लैंड के खिलाफ मुंबई में देखने को मिला, जहां इस बल्लेबाज ने अपने गुरु युवराज के अंदाज में इंग्लैंड के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और सिर्फ 37 गेंदों में हैरतअंगेज शतक जमा दिया. अभिषेक ने 10 छक्के जमाकर इंग्लैंड के खिलाफ सबसे तेज टी20 शतक का रिकॉर्ड बना दिया.
सिर्फ 17 गेंदों में अर्धशतक
वानखेडे स्टेडियम में रविवार 2 फरवरी को आए हजारों दर्शकों के लिए ये शाम पैसा वसूल रही और इसकी वजह बने अभिषेक शर्मा. इस सीरीज के शुरुआती मुकाबलों में भी कुछ छोटी लेकिन तेज पारियां खेलने वाले अभिषेक शर्मा ने सारा तूफान आखिरी मैच के लिए बचाकर रखा था और जैसे ही ये तूफान आया, इंग्लैंड के गेंदबाज इसमें पूरी तरह उड़ गए. दूसरे ओवर में पहली बार बैटिंग के लिए आए अभिषेक ने पारी के 11वें ओवर में ये हाहाकारी शतक जमाकर सबको हिलाकर रख दिया.
तिलक ने एक बार फिर जोफ्रा आर्चर को निशाना बनाया और लगातार 2 छक्के जमाकर टीम इंडिया को तेज शुरुआत दिलाई. इसके बाद उन्होंने यही हाल जेमी ओवरटन का किया और उनके ओवर में भी लगातार 2 छक्के जड़ दिए. इसके दम पर भारत ने सिर्फ 4 ओवर में ही 50 रन पूरे कर लिए और देखते ही देखते पावरप्ले में टीम इंडिया ने 95 रन कूट दिए. इस दौरान अभिषेक ने सिर्फ 17 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर दिया, जो भारत के लिए दूसरा सबसे तेज अर्धशतक है. उनसे तेज सिर्फ युवराज सिंह (12 गेंद) हैं.
बाल-बाल बच गया रोहित का रिकॉर्ड
अगर किसी को लगा कि अभिषेक यहां पर रुक जाएंगे तो ऐसा नहीं हुआ. फिफ्टी पूरी करने के बाद तो वो और भी तूफानी बैटिंग करने लगे और 11वें ओवर में सिर्फ 37 गेंदों में अपने टी20 करियर का दूसरा शतक जमा दिया. ये भारत की ओर से टी20 इंटरनेशनल में दूसरा सबसे तेज शतक है. वो पूर्व कप्तान रोहित शर्मा (35 गेंद) का रिकॉर्ड तोड़ने से चूक गए लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ सबसे तेज शतक के पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरॉन फिंच (47 गेंद) के रिकॉर्ड को जरूर तोड़ दिया.
ये रिकॉर्ड भी बना गए अभिषेक
इस पारी के दौरान अभिषेक शर्मा ने एक और रिकॉर्ड बनाया. उन्होंने पावरप्ले के अंदर ही अपना अर्धशतक पूरा करते हुए 58 रन बना दिए. ये भारत की ओर से पावरप्ले में किसी भी बल्लेबाज की ओर से बनाए गए सबसे ज्यादा रन हैं. इसके अलावा उन्होंने सिर्फ 11वें ओवर में ही शतक पूरा कर दिया. भारत की ओर से ओवर के लिहाज से ये सबसे तेज शतक है. इससे पहले रिकॉर्ड रोहित के नाम था, जिन्होंने 12वें ओवर में शतक जमाया था.