अभिषेक शर्मा का अहम फैसला, जिसने बदल दी उनकी जिंदगी और बना दिया उन्हें खौफ का दूसरा नाम!

अभिषेक शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में जमकर गदर मचाया. अभिषेक शर्मा ने मुंबई टी20 में 13 छक्के कूट दिए. उनकी इस बड़ी सफलता के पीछे उनका एक खास फैसला है. आपको बता दें टीम इंडिया के फ्यूचर स्टार के रूप में देखे जा रहे युवा सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने अपने खान-पान को कंट्रोल किया. इतना ही नहीं इसके अलावा उन्होंने नॉन वेज तक छोड़ दिया. आइए जानते हैं कि आखिर कैसे और किस वजह से अभिषेक शर्मा वर्ल्ड क्रिकेट में एक नई सनसनी बनते जा रहे हैं.

Advertisement

अभिषेक शर्मा ने छोड़ा नॉन वेज

24 साल के अभिषेक शर्मा ने टी-20 क्रिकेट में खुद को साबित किया है. चाहे IPL की बात हो या फिर टी-20 इंटरनेशनल की. वो आज जिस मुकाम पर हैं उसके पीछे की वजह उनके नॉन वेज छोड़ने को भी माना जाता है. बात सिर्फ इतनी सी नहीं है कि उन्होंने नॉन वेज छोड़ा बल्कि उन्होंने अपनी मां की बात का सम्मान किया. दरअसल उनकी मां भी चाहती थी कि अभिषेक नॉन वेज ना खाए. अभिषेक ने नॉन वेज छोड़ने का बड़ा फैसला लिया और इसके बाद उनके प्रदर्शन में और सुधार होते चला गया. अब अभिषेक पहले से भी ज्यादा ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए नजर आते हैं. इसका ताजा उदाहरण उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टी-20 में पेश किया. जहां उन्होंने 250 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से बैटिंग करके शानदार शतक जड़ दिया.

अभिषेक ने 54 गेंदों में कूटे 135 रन

अभिषेक शर्मा की ताकत का राज अब नॉन वेज नहीं हैं. बल्कि वे अब वेज खाने पर विश्वास करते हैं. उन्होंने एक इंटरव्यू में खुलासा करते हुए राजमा चावल को अपना सबसे पसंदीदा खाना बताया था. अभिषेक ने मुंबई में खेले गए मुकाबले में अपने टी-20I करियर का दूसरा शतक पूरा किया. इस मैच में अभिषेक ने 13 छक्के उड़ाए और चौके सिर्फ 7 लगाए. अभिषेक ने महज 54 गेंदों में 135 रन ठोक कर एक बार फिर वर्ल्ड क्रिकेट में अपने नाम का लोहा मनवाया.

कोलकाता में 34 गेंदों में जड़े थे 79 रन

इससे पहले अभिषेक ने कोलकाता में खेले गए पहले टी-20 में भी अपनी तूफानी बल्लेबाजी से फैंस का दिल जीत लिया था. ईडन गार्डन्स में उन्होंने 34 गेंदों में 79 रन ठोक दिए थे. इस दौरान उन्होंने 232 के स्ट्राइक रेट से बैटिंग की थी. इस पारी में 8 छक्के और पांच चौके शामिल थे.

Advertisements