Left Banner
Right Banner

अभिषेक-तिलक रहे फ्लॉप, पंजाब किंग्स के ओपनर ने ठोका तूफानी शतक, कंगारू गेंदबाजों की उड़ाई धज्जियां

पंजाब किंग्स के स्टार बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह ने ऑस्ट्रेलिया A के खिलाफ तूफानी शतक जड़ दिया है. अभिषेक शर्मा और तिलक वर्मा इस मैच में फ्लॉप रहे. रविवार को इंडिया A बनाम ऑस्ट्रेलिया A तीसरा अनऑफिशियल वनडे मैच खेला गया. ये मैच कानपुर के ग्रीन पार्क में खेला गया, जिसमें कंगारू टीम ने भारत के सामने 318 रनों का विशाल लक्ष्य रखा था. जवाब में प्रभसिमरन सिंह ने मात्र 68 गेंदों में 102 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली. इस मुकाबले में अभिषेक शर्मा और तिलक वर्मा फ्लॉप रहे.

ऑस्ट्रेलियाई टीम ने सिर्फ 135 रन के स्कोर पर 6 विकेट गंवा दिए थे. मगर कप्तान जैक एडवर्ड्स और लियाम स्कॉट की 152 रनों की साझेदारी ने ऑस्ट्रेलिया को बड़े स्कोर की तरफ आगे बढ़ाया. एडवर्ड्स ने 89 रन और स्कॉट ने 73 रनों का योगदान दिया. उनकी बदौलत ऑस्ट्रेलिया 317 रन बना पाया.

अभिषेक शर्मा और तिलक वर्मा फ्लॉप

अभिषेक शर्मा दूसरे वनडे में खाता तक नहीं खोल पाए थे. वो इस बार भी बड़ी पारी नहीं खेल सके, लेकिन 22 रनों का योगदान जरूर दिया. तिलक वर्मा ने दूसरे वनडे में 94 रन बनाए थे, लेकिन तीसरे और निर्णायक वनडे में अपनी फॉर्म को बरकरार नहीं रख पाए और सिर्फ 3 रन बनाकर चलते बने. हालांकि प्रभसिमरन सिंह ने एक छोर से तूफानी बैटिंग जारी रखी. प्रभसिमरन सिंह ने 68 गेंद में 102 रन बनाए, जिसके दौरान उन्होंने 8 चौके और 7 छक्के लगाए. उन्होंने ये पारी 150 के तूफानी स्ट्राइक रेट से खेली.

इस सीरीज में प्रभसिमरन सिंह शतक लगाने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज बने हैं. पहले वनडे में श्रेयस अय्यर और प्रियांश आर्य ने शतकीय पारी खेली थी. प्रभसिमरन सिंह IPL में पंजाब किंग्स के लिए खेलते हैं, उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले ODI में 56 रन बनाए थे, लेकिन दूसरे मैच में सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए. उन्होंने 3 मैचों की वनडे सीरीज में 159 रन बनाए हैं.

 

Advertisements
Advertisement