Vayam Bharat

जम्मू के रेलवे स्टेशन पर दिखी फरार लेडी डॉन, पुलिस के हाथ लगा CCTV… राजौरी गार्डन हत्याकांड में है आरोपी

दिल्ली में राजौरी गार्डन बर्गर किंग (burger king) हत्याकांड मामले में फरार चल रही लेडी डॉन अन्नू का एक cctv पुलिस के हाथ लगा है. CCTV में लेडी डॉन अन्नू जम्मू के कटरा रेलवे स्टेशन पर दिखी है. वो मुंबई जाने वाली ट्रेन 12474 बॉम्बे स्वराज सुपरफास्ट में सवार हुई. यह ट्रेन 20 जून की सुबह 10:06 मिनट पर कटरा रेलवे स्टेशन से निकली थी.

Advertisement

पुलिस सूत्रों के अनुसार, 20 जून की सुबह 9:22 बजे लेडी डॉन अन्नू ने एक गेस्ट हाउस का WIFI इस्तेमाल किया था. इसके बाद वो ट्रेन में जल्दबाजी में चढ़ी और सबसे आखिर में जनरल कोच पकड़ा. CCTV में अन्नू ट्रॉली बैग के साथ तेज कदमों से रेलवे स्टेशन पर जाती नजर आ रही है.

पुलिस का कहना है कि लेडी डॉन गैंगस्टर हिमांशु भाऊ की बेहद करीबी है. विदेश में बैठे गैंगस्टर हिमांशु भाऊ के गैंग से जुड़ी अन्नू ने हनी ट्रैप के जरिए मृतक को अपने जाल में फंसाया था. उसके बाद बर्गर किंग ले गई थी, जहां शूटरों ने 38 गोलियां मारकर हत्या कर दी थी.

लेडी डॉन अन्नू की एक और तस्वीर सामने आई है, जिसमें वो सेल्फी का पोज देते हुए खुद की फोटो क्लिक करते हुए नजर आ रही है. इस तरह की फोटो शूट कर सोशल मीडिया के जरिये उसने बर्गर किंग हत्याकांड में अपने टारगेट को हनी ट्रैप किया था. इसके बाद हत्या होने के बाद वह मौके से फरार हो गई थी.

बता दें कि पश्चिमी दिल्ली के राजौरी गार्डन में मंगलवार की देर शाम बर्गर किंग आउटलेट में गोलीबारी हुई थी, जिसका CCTV सामने आया था. CCTV में बदमाश बेखौफ होकर अमन नाम के युवक को गोली मारते दिखे थे. अमन हरियाणा के झज्जर जिले के छोछी गांव का रहने वाला था. वह फाइनेंस और ढाबा का काम करता था. गोलियां चलने के बाद आउटलेट में भगदड़ मच गई थी और लोग इधर-उधर दौड़ने लगे थे.

18 जून शाम करीब 9 बजकर 40 मिनट पर तीन हमलावरों ने करीब 40 राउंड फायरिंग कर ये वारदात की थी. CCTV में देखा गया था कि जहां शूटर बैठे थे, उसी के साथ वाली टेबल पर अमन नाम का युवक अन्नू के साथ बैठा हुआ था. मौका मिलते ही सफेद रंग की शर्ट पहने शूटर ने अमन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी थी.

अमन अपनी जान बचाने के लिए कैश काउंटर की तरफ दौड़ा, लेकिन हमलावर फायरिंग करते हुए उसके पीछे पहुंचे और गोलियां मारते रहे. इसके बाद अन्नू भी आरोपियों के साथ बाहर भाग निकली थी.

जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि हत्याकांड की साजिश हजारों किलोमीटर दूर पुर्तगाल में बैठे गैंगस्टर हिमांशु भाऊ ने रची थी. इसको अंजाम देने की जिम्मेदारी उसने अपनी खास अन्नू को दी थी, जिसे अपराध की दुनिया की नई लेडी डॉन कहा जा रहा है.

Advertisements