बिना पूर्व सूचना ड्यूटी से नदारद! जशपुर कृषि विभाग ने भृत्य को भेजा नोटिस, अनुशासनात्मक कार्रवाई के संकेत

कृषि विभाग के उप संचालक ने कार्यालय में भृत्य के पद पर कार्यरत हरिश कुमार यादव को बना पूर्व सूचना के मनमाने ढंग से अपने कर्तव्य से अनुपस्थित होने पर नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण का जवाब तीन दिवस के अंदर समक्ष में उपस्थित होकर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं.

Advertisement

कार्यालय उप संचालक कृषि जशपुर से प्राप्त जानकारी अनुसार उप संचालक कृषि जशपुर में पद भृत्य हरिश कुमार यादव द्वारा 30 जनवरी 2025 से अब तक बिना पूर्व सूचना, अनुमति के मनमाने ढंग से अपने कर्तव्य से अनुपस्थित है. इनके द्वारा उक्त पुनर्रावृत्ति बार-बार की जा रही है. इस संबंध में उप संचालक कृषि के द्वारा 04 फरवरी 2025 को समक्ष उपस्थित होकर अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया था, परंतु आज दिनांक तक आप अपने कर्तव्य पर उपस्थित नहीं हुए है न ही किसी प्रकार की कोई सूचना कार्यालय को दी गई है. इससे स्पष्ट होता है कि वे वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशों-निर्देशों के अवहेलना करने के पूर्ण रूप से आदि हो चुके है एवं आप शासकीय सेवा नहीं करना चाहते हैं.

उनका यह कृत्य पदीय दायित्व के प्रति गंभीर लापरवाही बरतने के साथ ही, वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशों की अवहेलना है, जो छ.ग. सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 03 (1) (एक), (दो) एवं (तीन) के विपरीत होने से गंभीर कदाचरण की श्रेणी में आता है. इस हेतु कृषि विभाग के उप संचालक ने निर्देशित किया है कि हरीश यादव अपना स्पष्टीकरण का जवाब तीन दिवस के अंदर अधोहस्ताक्षरी के समक्ष स्वयं उपस्थित होकर प्रस्तुत करें, स्पष्टीकरण जवाब संतोषप्रद नहीं होने पर आपके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जावेगी. जिसके लिए हरिश कुमार यादव स्वयं जिम्मेदार होंगे.

Advertisements