विधायक को गालियां देना पड़ा भारी, 8 नामजद समेत 15 के खिलाफ मामला दर्ज

राजस्थान : भीलवाड़ा जिले के जहाजपुर में विधायक गोपीचंद मीणा को गालियां देने के उलहाना देने के मामले में आठ नामजद सहित कुल पंद्रह लोगों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया. यह मामला मानसिंह मीणा निवासी बेई की रिपोर्ट पर दर्ज किया गया है.

Advertisement

 

थानाधिकारी राजकुमार नायक ने रिपोर्ट के अनुसार जानकारी दी कि यह घटना 16 मई को उस समय हुई जब मानसिंह अपने मित्र राजेन्द्र के साथ पंचायत समिति से बस स्टैंड की ओर जा रहे थे. जब वे जल संसाधन विभाग के पास पहुंचे तो वहां बाबूलाल मीणा, देवेंद्र सिंह, मुकेश जाट, अनिल उपाध्याय, अंकूर नामा, सुप्रीम भाट, देवी सिंह जाट, बाबूलाल खटीक सहित 10–15 अन्य लोग खड़े थे और विधायक गोपीचंद मीणा के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग कर रहे थे. जब मानसिंह ने उन्हें विधायक को गालियां निकालने पर मना किया, तो उन्होंने उसे भी जाति सूचक भाषा का प्रयोग करते हुए अपशब्द कहे. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

 

इस मामले में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र सिंह कानावत ने इन आरोपों को पूरी तरह निराधार और मनगढ़ंत बताया है. उन्होंने कहा कि “इस नाम का कोई व्यक्ति हमारे धरना प्रदर्शन में मौजूद नहीं था. यह सब विधायक की हताशा और निराशा का परिणाम है.” इसलिए अपने आदमियों द्वारा झुठें मुकदमा दर्ज कराया. गौरतलब है कि 16 मई को दो सरपंचों के निलंबन के विरोध में कांग्रेस ने एक रैली निकालकर उपखंड कार्यालय के बाहर विधायक गोपीचंद मीणा का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया था.

Advertisements