उत्तर प्रदेश के आगरा में आगरा किला के सामने महाराष्ट्र से आए पर्यटकों ने गाइड से नाक रगड़वाई है. वहीं नाक रगड़वाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दरअसल, गाइड ने छत्रपति शिवाजी महाराज पर टिप्पणी कर दी थी, जिससे नाराज पर्यटकों ने गाइड को पकड़ लिया और उससे माफी के तौर पर नाक रगड़वाई.
जानकारी के मुताबिक, महाराष्ट्र के पर्यटकों का एक दल आगरा किला देखने आया था. पर्यटकों में महिलाएं भी शामिल थीं. किले के बाहर उनका एक गाइड सगीर बेग से किसी बात को लेकर विवाद हो गया. नाराज पर्यटक गाइड को आगरा किला के सामने लगी छत्रपति शिवाजी महाराज की घुड़सवार प्रतिमा पर ले गए. यहां गाइड से नाक रगड़वाई.
गाइड ने की आपत्तिजनक टिप्पणी
छत्रपति शिवाजी की जयंती के बाद महाराष्ट्र के पर्यटक आगरा किला घूमने के लिए आए हुए थे. गाइड ने इतिहास बताते हुए औरंगजेब की शान में कई बातें कह दी और छत्रपति शिवाजी महाराज को आगरा किला में बंधक बताया. कुछ आपत्तिजनक टिप्पणी भी कर दी, जिससे पर्यटक नाराज हो गए. इस पर पर्यटक नाराज हो गए. आगरा किले के बाहर छत्रपति शिवाजी की प्रतिमा पर गाइड से माफी मंगवाई. इस बारे में एएसआई को कोई लिखित शिकायत भी नही दी गई है.
आगरा घूमने आए थे पर्यटक
छत्रपति शिवाजी महाराज पर टिप्पणी करना एक गाइड को भारी पड़ा गया. इससे आहत महाराष्ट्र के पर्यटकों ने गाइड को पकड़ लिया. वहीं किले के पास लगी छत्रपति शिवाजी महाराज की घुड़सवार प्रतिमा पर गाइड से नाक रगड़वाई. पर्यटकों का एक दल महाराष्ट्र से आगरा किला देखने आया था पर्यटकों में महिलाएं भी शामिल थीं.
वीडियो हो रहा वायरल
जानकारी के अनुसार, गाइड ने छत्रपति शिवाजी महाराज पर टिप्पणी कर दी इससे आहत हुए महाराष्ट्र के पर्यटकों ने गाइड को पकड़ नाक रगड़ वाई. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि पर्यटक गाइड को नाक रगड़ने के लिए धक्का दे रहे हैं. वहीं पर्यटकों ने गाइड के साथ धक्का मुक्की भी की.