कोटा विश्वविद्यालय में एबीवीपी का हंगामा, मेन गेट पर चढ़े कार्यकर्ता, बोले— “तीन साल से छात्र संघ चुनाव बंद, फिर भी परीक्षाएं और परिणाम देर से क्यों?”

कोटा: छात्र संघ चुनाव की बहाली की मांग को लेकर गुरुवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के कार्यकर्ताओं ने कोटा विश्वविद्यालय में जोरदार प्रदर्शन किया. नाराज़ कार्यकर्ता यूनिवर्सिटी के मेन गेट पर चढ़ गए और जमकर नारेबाजी की. इसके बाद जुलूस की शक्ल में वीसी चेंबर तक पहुंचे और वहां करीब आधे घंटे तक धरने पर बैठे रहे.


एबीवीपी विभाग संयोजक पुलकित गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार ने हाईकोर्ट में छात्र संघ चुनाव नहीं करवाने का कारण ‘नई शिक्षा नीति’ बताया है, जो पूरी तरह गलत और भ्रामक है. उन्होंने आरोप लगाया कि कुलपतियों द्वारा सरकार को दिया गया यह सुझाव केवल चुनाव टालने का बहाना है.

गहलोत ने कहा कि शिक्षा नीति का सही क्रियान्वयन न होना, विश्वविद्यालय प्रशासन और राज्य सरकार दोनों की नाकामी है. चुनाव को लेकर ‘अव्यवस्था फैलने’ का तर्क खोखला है.

एबीवीपी ने चेतावनी दी कि यदि जल्द से जल्द छात्र संघ चुनाव बहाल नहीं किए गए, तो आंदोलन का रुख और उग्र होगा और सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया जाएगा.

Advertisements
Advertisement