दुर्घटनाग्रस्त युवक को ABVP कार्यकर्ता ने बचाया: 1 घंटे तक सड़क किनारे तड़पता रहा घायल, संजय गांधी मेडिकल कॉलेज रेफर

मऊगंज: दोपहर करीब 12 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. यह दुर्घटना मऊगंज से बहुती मार्ग पर बायपास के पहले मदरलैंड विद्यालय के सामने हुई, जहां बाइक क्रमांक MP17 MM 6258 अनियंत्रित होकर गिर गई. हादसे के बाद युवक सड़क किनारे करीब एक घंटे तक तड़पता रहा, लेकिन किसी राहगीर ने उसे अस्पताल पहुंचाने की कोशिश नहीं की.

Advertisement

इसी दौरान संयोगवश अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के कार्यकर्ता वहां से गुजरे. उन्होंने मानवता दिखाते हुए घायल युवक को तुरंत अपनी निजी गाड़ी से मऊगंज सिविल अस्पताल पहुंचाया और उपचार के लिए भर्ती कराया. प्राथमिक इलाज के बाद युवक की स्थिति गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उसे संजय गांधी अस्पताल, रीवा रेफर कर दिया.

घटना की सूचना मिलते ही एबीवीपी के जिला संयोजक सुंदरम मिश्र मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना देने के साथ-साथ 108 एम्बुलेंस की मदद से घायल को रीवा भेजवाया. फिलहाल घायल युवक की शिनाख्त नहीं हो सकी है, जिसके चलते उसके परिजनों से संपर्क नहीं हो पाया है. पुलिस और एबीवीपी कार्यकर्ता युवक की पहचान की कोशिश में लगे हैं.

इस घटना ने एक बार फिर समाज में संवेदनशीलता की कमी और “हादसे के बाद उपेक्षा” जैसी प्रवृत्तियों को उजागर किया है. जहां आम लोग तमाशबीन बनकर गुजर गए, वहीं एबीवीपी कार्यकर्ता ने मदद का हाथ बढ़ाकर इंसानियत का परिचय दिया.

Advertisements