हैदराबाद-रायपुर इंडिगो फ्लाइट में AC फेल: यात्रियों ने 560 किमी सफर पंखा झलते हुए किया, टिकट रिफंड की मांग..

हैदराबाद से रायपुर जा रही इंडिगो की फ्लाइट में 6 जून की शाम को एयर कंडीशनर अचानक बंद हो गया। इस घटना से फ्लाइट में सवार सभी यात्री गर्मी से परेशान हो गए। कोरबा निवासी अंकित अग्रवाल और उनके साथियों ने बताया कि यात्रा के दौरान एसी बंद होने से यात्रियों को परेशानी होती रही।

हैदराबाद से रायपुर की दूरी 560 किलोमीटर तक सभी परेशान रहे। फ्लाइट में बुजुर्ग, महिलाएं और बच्चे भी सवार थे। कुछ गंभीर बीमारी से पीड़ित यात्री भी थे, जिन्हें विशेष परेशानी हुई। यात्रियों ने एयरपोर्ट प्रबंधन पर नाराजगी जताई है और टिकट का पैसा वापस करने की मांग की है।

एयरलाइन प्रबंधन से मुआवजे की मांग

रायपुर के स्वामी विवेकानंद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचने के बाद यात्रियों ने सिविल एविएशन विभाग में शिकायत दर्ज कराई। विशेषज्ञों के मुताबिक, फ्लाइट में एयर कंडीशनर का खराब होना सुरक्षा की दृष्टि से भी गंभीर मामला है। यात्रियों ने एयरलाइन प्रबंधन से मुआवजे की मांग की है।

एयरलाइन की व्यवस्था पर जताई नाराजगी

यात्रियों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं न केवल यात्रियों को परेशान करती हैं, बल्कि उनकी सुरक्षा पर भी सवाल खड़े करती हैं। उन्होंने एयरलाइन की व्यवस्था पर नाराजगी जताते हुए कहा कि इस मामले की जांच होनी चाहिए और यात्रियों को उचित मुआवजा मिलना चाहिए।

Advertisements
Advertisement