अगर आप गर्मी के मौसम AC-फ्रिज, पंखे-कूलर और लाइट्स का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं और फिर आने वाले बिजली बिल को देख परेशान हो जाते हैं, तो फिर एक सरकारी स्कीम (Govt Scheme) आपकी परेशानी का समाधान कर सकती है. जी हां, हम बात कर रहे हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) द्वारा बीते साल लॉन्च की गई पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना (PM Surya Ghar Muft Bijli Yojna) की अपने बेनेफिट्स के चलते जल्द ही बेहद पॉपुलर हो गई है और अब तक इसके तहत 10 लाख से ज्यादा घरों की छत पर सोलर पैनल लगाए जा चुके हैं. सरकार ने इस स्कीम के तहत साल 2027 तक 1 करोड़ घरों पर Solar Panel का लक्ष्य निर्धारित किया है. इसमें सरकार की ओर से जहां 300 यूनिट फ्री बिजली के साथ ही सरकार की ओर से सब्सिडी भी दी जाती है.
एक साल और 10 लाख यूजर
प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना (PM Surya Ghar Yojna) को बीते साल 15 फरवरी को पीएम नरेंद्र मोदी ने लॉन्च किया था और इसे लेकर शुरुआत से ही देशभर में उत्साह देखने को मिला. इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, एक साल में ही 10 मार्च 2025 तक PM Surya Ghar के तहत घर की छतों पर सोलर पैनल इंस्टालेशन का आंकड़ा 10.09 लाख को पार कर गया था और ये बढ़ता ही जा रहा है. यही नहीं केंद्रीय नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय (MNRE) की ओर से बीते दिनों शेयर की गई जानकारी पर नजर डालें, तो इस सरकारी योजना ने 1600 करोड़ रुपये की वार्षिक बचत हासिल कर ली है और अब टारगेट 2027 तक 1 करोड़ इंस्टालेशन के साथ 5 लाख करोड़ रुपये की कुल बचत हासिल करना है.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
महंगे बिजली बिल से निजात दिलाने वाली स्कीम
अगर आप तगड़े बिजली बिल से परेशान हैं, तो इस Govt Scheme के तहत आप सिर्फ एक बार पैसा लगाकर अगले दो दशक से ज्यादा समय के लिए इससे निजात पा सकते हैं. दरअसल, आमतौर पर Solar Panel की लाइफ करीब 25 साल अनुमानित होती है. हालांकि, इसके तहत अप्लाई करने से पहले यानी PM Surya Ghar Yojna के तहत घर अपने घर की छत पर सोलर पैनल लगवाना चाहते हैं, तो उससे पहले ये अनुमान पहले से लगा लेना जरूरी होगा कि आपकी रोजाना बिजली खपत कितनी है.
इसे उदाहरण के तौर पर समझें, तो किसी भी घर में 2-3 पंखे, एक फ्रिज, 6-8 LED लाइटें, AC और टीवी जैसे उपकरण चलाते हैं, तो फिर हर दिन आपको करीब 8 या 10 यूनिट बिजली की जरूरत पड़ सकती है. ऐसे में आप 2 किलोवाट की क्षमता का सोलर पैनल अपने घर की छत पर लगवा सकते हैं. इसी हिसाब से आप अपने घर की खपत के हिसाब से सोलर पैनल का चयन कर सकते हैं. मंत्रालय के आंकड़ों पर गौर करें, तो इन सोलर पैनल के जरिए प्रति घर औसतन 12000 रुपये सालाना की सेविंग हो रही है और ये स्कीम बिजली बिल में कमी लाने में मददगार साबित हो रही है.
सरकार देती है तगड़ी सब्सिडी
पीएम सूर्य घर योजना में जहां एक ओऱ 300 यूनिट तक फ्री बिजली मिलती है, तो वहीं इसके तहत सोलर पैनल लगवाने पर सरकार की ओर से भारी-भरकम सब्सिडी भी दी जाती है. सरकार 2 किलोवाट तक 30 हजार रुपये प्रति किलोवाट, 3 किलोवाट तक 48 हजार रुपये प्रति किलोवाट और 3 किलोवाट से ज्यादा पर 78000 की सब्सिडी दी जाती है.
औसत बिजली खपत प्रति महीने सोलर पैनल कैपिसिटी सब्सिडी
0-150 यूनिट 1-2 किलोवाट 30000-60000 रुपये
150-300 यूनिट 2-3 किलोवाट 60000-78000 रुपये
300 यूनिट से ज्यादा 3 किलोवाट से अधिक 78000 रुपये
5 मिनट में घर बैठे ऐसे करें आवेदन
आधिकारिक वेबसाइट https://pmsuryaghar.gov.in पर जाएं.
होमपेज ओपन होने पर यहां पर दिखाई दे रहे अप्लाई फॉर रूफटॉप सोलर के ऑप्शन को चुनें.
राज्य और बिजली वितरण कंपनी चुनें और अपना बिजली उपभोक्ता नंबर, मोबाइल नंबर और ईमेल डालें.
इसके बाद नए पेज पर कंज्यूमर नंबर और मोबाइल डालकर लॉगइन करें.
इसके बाद खुलने वाले फॉर्म में दिए दिशा-निर्देशों के तहत रूफटॉप सोलर पैनल के लिए अप्लाई करें.
इस प्रक्रिया को पूरा करने के बाद आपको फीजिबिलिटी अप्रूवल मिलेगा.
इसके बाद आप अपने DISCOM के साथ रजिस्टर्ड वेंडर से प्लांट इंस्टॉल करा सकेंगे.
इंस्टालेशन के बाद आपको प्लांट डीटेल के साथ नेट मीटर के लिए आवेदन करना होगा.
मीटर इंस्टॉल होने और DISCOM से जांच कर आपको कमीशनिंग सर्टिफिकेट जारी किया जाएगा.
इसके जारी होने पर पोर्टल से बैंक अकाउंट डीटेल और कैंसिल चेक सब्मिट करें, जिसमें सब्सिडी आएगी.