देश भर में और वडोदरा में भी गर्मी बढ़ रही है. लोग दोपहर के समय घर के अंदर या कार्यालय में रहना पसंद करते हैं. ऐसे में उन पुलिस वालों के लिए गुजरात के वडोदरा में AC हेलमेट की व्यवस्था की गई है. इससे उन्हें चिलचिलाती गर्मी से राहत मिलेगी. IIM वडोदरा के छात्रों ने यह हेलमेट तैयार किया है जो की बैटरी से चलती है. हेलमेट में बाहर की ओर हवा खींचने के लिए वेंट बना है जो की बहार की हवा को खींच के अंदर के मशीन से कूलिंग करेगा. फिलहाल 460 ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को हेलमेट दिए गए हैं.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
साथ ही हेलमेट पुलिसकर्मियों को धूल और प्रदुषण से भी बचाएगा. AC हेलमेट सामान्य हेलमेट से 500 ग्राम भारी है और रिपोर्ट्स के अनुसार हेलमेट की कीमत 12 से 16 हजार हो सकती है.