Flipkart Freedom Sale में धड़ाम हुई AC की कीमतें, आधे ‘रेट’ में खरीदने का मौका!

Flipkart Sale 2025 का आगाज़ 1 अगस्त से हो चुका है और सेल के दौरान हजारों प्रोडक्ट्स बंपर डिस्काउंट के साथ बेचे जा रहे हैं. आप भी अगर घर या ऑफिस के लिए नया AC खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो अभी आपके पास फ्लिपकार्ट फ्रीडम सेल में आधे रेट में एसी खरीदने का बढ़िया मौका है. Split AC को भी भारी छूट के साथ बेचा जा रहा है, हम आपके लिए पांच शानदार डील्स ढूंढकर लाए हैं जो आप लोगों के हजारों रुपए बचाने में मदद कर सकती है.

एसी पर तो आपको छूट मिलेगी लेकिन अगर आप एक्स्ट्रा पैसे बचाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको शॉपिंग का बिल ICICI या फिर BOB (बैंक ऑफ बड़ौदा) कार्ड से भरना होगा. इनमें से किसी भी बैंक कार्ड का इस्तेमाल करने पर आपको 10 फीसदी का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा.

LG 1.5 Ton 3 Star AC Price

सेल के दौरान 1.5 टन वाला 3 स्टार रेटिंग ये एसी 54 फीसदी डिस्काउंट के बाद 35 हजार 990 रुपए में बेचा जा रहा है. 6 इन 1 एआई कंर्वटेबल इस एसी पर कंपनी की ओर से 5 साल की PCB, 1 साल की प्रोडक्ट और दस साल की कंप्रेसर वारंटी का फायदा मिल रहा है.

Lg Ac Discount

(फोटो- फ्लिपकार्ट)

Lloyd 1.5 Ton Inverter AC Price

3 स्टार रेटिंग वाला ये स्पिल्ट इन्वर्टर एसी आप लोगों को अभी सेल के दौरान 50 फीसदी छूट के बाद 33 हजार 990 रुपए में मिल जाएगा. ये एसी आपको 1 साल की प्रोडक्ट वारंटी, 5 साल की कॉम्पोनेंट और 10 साल की कंप्रेसर वारंटी के साथ मिल जाएगी.

Llyod Ac Discount

(फोटो- फ्लिपकार्ट)

Voltas 1.5 Ton AC Price

वोल्टास कंपनी का 1.5 टन 3 स्टार रेटिंग वाला एसी आप लोगों को फ्लिपकार्ट फ्रीडम सेल में आधी कीमत में मिल जाएगा. वैसे तो इस एसी की एमआरपी 68990 रुपए है लेकिन सेल में इस एसी को 50 फीसदी छूट के बाद आप 34 हजार 290 रुपए में खरीद सकते हैं. इस एसी के साथ 1 साल की वारंटी और 10 साल की कंप्रेसर वारंटी दी जा रही है.

Voltas Ac Discount

(फोटो- फ्लिपकार्ट)

Advertisements