सीकर: जिला मुख्यालय पर बुधवार को एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर एसीबी जयपुर ग्रामीण इकाई की टीम ने कार्रवाई कर अतिरिक्त जिला परियोजना समग्र शिक्षा अभियान के सहायक अभियंता खुमाराम के लिए रिश्वत लेते उसके दलाल (प्राइवेट व्यक्ति) कमल कुमार कुमावत को 60 हजार रुपये एवं उसी कार्यालय के सहायक लेखाधिकारी-प्रथम रामचंद्र को 40 हजार रुपये की रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि एसीबी जयपुर ग्रामीण को एक शिकायत प्रप्त हुई थी. शिकायत के अनुसार परिवादी की फर्म ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, देवास (सीकर) में कमरों का निर्माण कराया था. इस कार्य के बकाया बिल की राशि, जो लगभग 27 लाख रूपये है, को पास करने की एवज में AEN खुमाराम द्वारा 60 हज़ार रूपए और AAO रामचंद्र द्वारा 40 हज़ार रूपए की मांग की जा रही थी, जिसमे परिवादी लगातार परेशान किया जा रहा था.
इस शिकायत का सत्यापन करवाया गया. जिसके बाद आज मामले में AEN खुमाराम के दलाल कमल कुमार कुमावत (प्राइवेट व्यक्ति) और कार्यालय के AAO रामचंद्र को रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है. कमल कुमार कुमावत को 60 हजार रुपए और AAO रामचंद्र को 40 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है. AEN खुमाराम कार्रवाई की भनक लगने के चलते फरार हो गया. जिसकी अब तलाश की जा रही है.
बता दें कि कमल कुमार कुमावत सीकर में ईमित्र सेंटर चलाता है. जो डिपार्टमेंट से जुड़े ऑनलाइन टेंडर जैसे काम भी करता था. ऐसे में वह AEN खुमाराम और अन्य लोगों के संपर्क में था.