सीकर: जिले के रानोली थाने में शुक्रवार को झुंझुनूं एसीबी की टीम ने कार्रवाई कर एक हेड कांस्टेबल को 15000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. आरोपी ने लड़की की गुमशुदगी के एक मामले दर्ज शिकायत में कार्रवाई नहीं करने की एवज में रिश्वत मांगी थी. एसीबी की टीम आरोपी से पूछताछ कर रही है.
एसीबी झुंझुनूं के एएसपी शब्बीर खान ने बताया कि एसीबी चौकी झुंझुनूं को एक शिकायत मिली थी. जिसमें परिवादी मुकेश भास्कर ने बताया कि रानोली थाने में एक लड़की की गुमशुदगी दर्ज हुई थी और परिजनों ने उसके भतीजे सुनील भास्कर के खिलाफ आरोप लगाकर रानोली थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाई थी. बाद में गुमशुदगी मामले में आरोपी सुनील भास्कर के खिलाफ किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं करने को लेकर आरोपी रानोली थाने के हेड कांस्टेबल रामनिवास ने 20 हजार रुपए की मांग की थी.
शिकायत के बाद एसीबी ने मामले का सत्यापन करवाया. एसीबी की ओर से करवाए गए सत्यापन के दौरान आरोपी ने 15 हजार रुपए की मांग की थी. इसके बाद एसीबी ने शुक्रवार को जाल बिछाकर परिवादी को 15000 रुपए देकर भेजा. इस दौरान आरोपी हेड कांस्टेबल रामनिवास ने थाने के बाहर ही रिश्वत की राशि 15000 रुपए लेकर अपनी पेंट की जेब में डाल ली. बाद में एसीबी की टीम ने इशारा मिलते ही आरोपी को दबोच लिया.
एसीबी की टीम अब आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई करेगी. जानकारी के अनुसार तीन दिन पहले ही आरोपी हेड कांस्टेबल का एएसआई के पद पर प्रमोशन हुआ था और उसे जल्द ही ट्रेनिंग के लिए जाना था. लेकिन इससे पहले ही वो भ्रष्टाचार के मामले में एसीबी के हत्थे चढ़ गया.