Vayam Bharat

कचौरा घाट पर हादसा: व्यक्ति ने यमुना में लगाई छलांग

 

जसवंतनगर : दो जिलों के बॉर्डर पर कचौरा घाट स्थित यमुना नदी पुल से रविवार की देर शाम एक व्यक्ति ने पुल के ऊपर से छलांग लगा दी. व्यक्ति के कूदने की सूचना पर पहुंची इटावा जिले के बलरई व आगरा जिले के चित्राहाट थाना पुलिस द्वारा व्यक्ति की तलाश की गई पर रात के अंधेरे में कोई पता नहीं चल सका. पुलिस को पुल के ऊपर बाइक व चप्पलें मिली थी।

Advertisement

बताते चलें कि आगरा जिले के चित्राहाट थाना क्षेत्र के ग्राम राम कुआ के रहने वाले 40 वर्षीय मौजम सिंह पुत्र सुगन्ध सिंह ने रविवार शाम को यहां कचौरा घाट यमुना नदी पुल पर बाइक से आया था. बताया गया है कि मौजम ने यहां आकर अपने परिजनों को मोबाइल से आत्महत्या के लिए यमुना नदी में कूदने की बात कही थी.

जब तक परिजन वहां पहुंचते उससे पहले मौजम ने यमुना नदी में पुल से छलांग लगा दी. राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंचे बलरई व चित्राहट थाना पुलिस ने मामले की जानकारी की और उक्त व्यक्ति तलाश शुरू की लेकिन अंधेरा हो जाने से कामयाबी नही मिली थी.

चित्राहट थाना प्रभारी निरीक्षक रूद्रप्रताप सिंह ने बताया है कि मौजम सिंह को तलाशा लेकिन रात के अंधेरे मे कोई पता नहीं चल सका था. सोमवार की अलख सुबह होने पर 15 वीं पीएसी वाहिनी आगरा के जवानों व गौताख़ोर की टीम को बुलाकर स्टीमर की सहायता से कांटो के माध्यम से नदी में कूदे व्यक्ति को खोजा जा रहा है.

24 घंटे से ऊपर होने पर भी उस का कोई सुराग नहीं लग सका. वहीं कूदने वाले व्यक्ति का परिवार गरीब है. मौजम ही घर का खर्चा चला रहा था. उस के चार छोटे छोटे बच्चे है जिसमें 3 बेटी काजल, किंजल, मनशी व बेटा मांसू है.

पत्नी जयप्रदा देवी व परिजनों का रोरोकर बुरा हाल है. लेकिन मौजम के यमुना पुल से कूदने का कारण अज्ञात बताया जा रहा है. यमुना नदी में पानी का बहाव तेज होने के कारण खोजबीन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

Advertisements