मध्य प्रदेश : श्योपुर जिले के कराहल थाना क्षेत्र अंतर्गत श्योपुर-शिवपुरी हाईवे पर सोमवार ननौनपुरा घाटी में एक बड़ा पेड़ अचानक टूटकर बीच सड़क पर गिर गया. घटना के बाद दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई और घंटों तक यात्री जाम में फंसे रहे।सुबह इंदौर से लौट रहे यात्रियों ने बताया कि पेड़ गिरने से बस सहित कई चारपहिया और दोपहिया वाहन रुक गए.
शुरू में लोग असमंजस में रहे, लेकिन बाद में यात्रियों ने मिलकर पेड़ को हटाने का प्रयास किया. धीरे-धीरे रास्ता आंशिक रूप से खुला और यातायात शुरू हुआ.
इसी बीच सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और यात्रियों व स्थानीय लोगों की मदद से पूरी तरह रास्ता साफ कराया गया. राहत की बात यह रही कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ.
हालांकि कुछ देर बाद घाटी क्षेत्र में पहाड़ का मलबा भी सड़क पर आ गिरा, जिससे यातायात दोबारा ठप हो गया. मौके पर मौजूद वन विभाग और पुलिस की टीम ने जेसीबी मशीन की मदद से मलबा हटाकर सड़क को फिर से चालू कराया.
ग्रामीणों ने बताया कि नौनपुरा घाटी क्षेत्र में बारिश के दौरान अक्सर पेड़ों की शाखाएं और पहाड़ों का मलबा सड़क पर गिरता रहता है, जिससे दुर्घटना का खतरा बढ़ जाता है. लोगों ने प्रशासन से नियमित पेड़ की छंटाई और सुरक्षा इंतजाम की मांग की है.
यह घटना जहां यात्रियों के लिए बड़ी असुविधा बनी, वहीं यह सवाल भी उठ गया कि हाईवे पर इस तरह की आपात स्थितियों से निपटने के लिए पूर्व तैयारी क्यों नहीं रहती.