मथुरा में मकान की दीवार गिरने से हादसा, मां सहित दो घायल, एक साल की बच्ची की मौत

श्री कृष्ण की नगरी मथुरा के मांट गांव में उसे वक्त हड़कंप मच गया जब एक मकान की दीवार अचानक गिर गई. जिसकी आवाज सुनकर आस पड़ोस के लोग अपने घरों के बाहर आ गए. जब मकान की दीवार गिरी तो उसके अंदर काम मंजर देखकर लोग हैरान रह गए.

Advertisement

यमुना के दूसरी तरफ स्थित मांट गांव में आज एक मकान की दीवार अचानक गिर गई जिसके चलते एक मासूम बच्चे की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए. साथ ही घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

थाना मांट क्षेत्र के अंतर्गत ईदगाह बस्ती में स्थित एक मकान की दीवार अचानक गिरने से 1 साल की मासूम बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई. साथ ही महिला सहित दो अन्य लोग बुरी तरह घायल हो गए हैं.

दीवार गिरने से बच्ची की मौत

जानकारी के अनुसार, 1 साल की मासूम बच्ची गुनगुन पुत्री संजय की मौके पर ही दबाने के कारण मौत हो गई. वहीं मां सोनम और पड़ोस की रहने वाली खुशबू बुरी तरह घायल हो गई. जिनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

घटना के बारे में जानकारी देते हुए संजय ने बताया कि वह यहां किराये के मकान में रह रहे थे. कुछ समय पहले ही दिल्ली से यहां रहने के लिए आए थे. यहां रह कर वह जूता पॉलिश का काम कर रहे थे. संजय के अनुसार वह मांट के तोताराम भगत के घर में किराए पर रहकर अपना जीवन व्यतीत कर रहे थे.

मां और पड़ोसी की बच्ची घायल

वहीं मांट सीओ गुंजन ने बताया कि अचानक मकान की दीवार गिरने से हादसा हो गया. इस हादसे में 1 साल की मासूम बच्ची की दबने के कारण मौत हो गई. वहीं मां घायल हो गई जिनको अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है. पड़ोस की रहने वाली खुशबू की हालत नाजुक बनी हुई है. उसे आगरा रेफर किया गया है.

मांट क्षेत्र में हुए इस हादसे को लेकर सभी लोग भयभीत हैं. आखिर मकान की दीवार गिरी तो गिरी कैसे. कहीं ऐसा ना हो कि हमारे मकान की दीवार अचानक गिर जाए. जब मकान की दीवार गिरी तो सभी आस पड़ोस के लोग दहशत में आ गए. अपने घरों के बाहर निकल आए थे.

Advertisements