मैहर: मैहर के तमरा रोड स्थित मगुरिहाई के पास बीहर नदी पर पुल निर्माण कार्य के दौरान एक दुखद हादसा हुआ. इस हादसे में एक हाइवा बेकाबू होकर नदी में गिर गया, जिससे ड्राइवर रमेश यादव की मौके पर ही मौत हो गई.हादसा गुरुवार शाम को हुआ जब उदित इंफ्रा ठेका कंपनी द्वारा पुल का निर्माण कार्य चल रहा था.
हादसा उस वक्त हुआ जब हाइवा डिवाइडर को तोड़ते हुए सीधे नदी में गिर गया. स्थानीय लोगों के अनुसार, हाइवा चालक का नियंत्रण वाहन पर नहीं रहा और वह अनियंत्रित होकर नदी में गिर गया. दुर्घटना में ड्राइवर रमेश यादव की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मृतक रमेश यादव धोबहट के निवासी थे और वे पुल निर्माण कंपनी में ड्राइवर के रूप में कार्यरत थे.
हादसे की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजन और स्थानीय ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे. शव के पास परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था. घटनास्थल पर जमा हुए लोगों ने फिर तमरा-रीवा मार्ग पर चक्काजाम कर दिया और मुआवजे की मांग की.परिवार ने मांग की कि उन्हें हादसे में हुए नुकसान के लिए 50 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाए.
स्थानीय पुलिस को सूचना मिलते ही ताला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया. पुलिस ने ग्रामीणों और परिजनों से बातचीत की और एक घंटे की समझाइश के बाद उन्हें शांत किया. इसके बाद परिजनों ने जाम खत्म किया और सड़क यातायात फिर से सामान्य हो पाया.
हादसे के बाद परिजनों का कहना था कि उन्हें मुआवजे के रूप में उचित राहत मिलनी चाहिए ताकि वे इस दुखद समय में अपने परिवार का पालन पोषण कर सकें. वहीं, पुल निर्माण कंपनी के अधिकारियों से भी घटना की जांच और मुआवजे के बारे में जल्द कार्रवाई की उम्मीद जताई गई है.