मैहर : जिले के अमदरा थाना क्षेत्र अंतर्गत बुढ़ागर नदी में गुरुवार को मूर्ति विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा हो गया.जहान सिंह (45 वर्ष), पिता रामप्रताप सिंह, नदी के तेज बहाव में बह गए। घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया और परिजनों समेत ग्रामीणों में कोहराम मच गया.
जानकारी के अनुसार, जहान सिंह गांव के अन्य लोगों के साथ ट्रैक्टर से मूर्ति विसर्जन के लिए बुढ़ागर नदी पहुंचे थे.विसर्जन के समय अचानक उनका पैर फिसल गया और वह तेज धारा में बह गए. देखते ही देखते वह गहराई की ओर चले गए और लोगों की चीख-पुकार मच गई.
घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 और अमदरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची.स्थानीय गोताखोरों और बचाव दल ने नाव की मदद से देर शाम तक सर्च ऑपरेशन चलाया.हालांकि अंधेरा बढ़ने के कारण तलाश कार्य को रोकना पड़ा। कई घंटों की मशक्कत के बावजूद जहान सिंह का कोई पता नहीं चल सका.
परिजनों की हालत खराब, सुबह फिर से सर्च ऑपरेशन
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अंधेरा और तेज बहाव के चलते तलाशी अभियान में दिक्कत आ रही है.परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.फिलहाल मामला दर्ज कर लिया गया है और शुक्रवार सुबह होते ही गोताखोरों की टीम फिर से सघन तलाशी अभियान शुरू कर दी है.दोपहर तक गोताखोरों को जहानसिंह को ढूंढने में सफलता नहीं मिल पाई है.
ग्रामीणों ने प्रशासन से नदी किनारों पर सुरक्षा व्यवस्था और विसर्जन के दौरान पुख्ता इंतजाम करने की मांग की है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके.