भरथना में इंटरलॉकिंग सड़क निर्माण के दौरान हादसा, हाईटेंशन तार की चपेट में आने से मजदूर गंभीर रूप से घायल

भरथना,इटावा : भरथना कोतवाली ग्रामीण क्षेत्र अंतर्गत ग्राम साम्हों में एक मजदूर के परिजनों में शनिवार की सुबह करीब 10 बजे उस समय कोहराम मच गया जब पड़ोसी गांव कुनेठी में इंटरलॉकिंग सड़क की मजदूरी करने गए मजदूर को खेतों पर झूलते हाईटेंशन विद्युत तारों से करेंट लगने से वह बुरी तरह झुलस कर गम्भीर रूप से घायल हो गया.

क्षेत्र के ग्राम कुनेठी निवासी ग्राम प्रधान सोनू ने बताया, कि गांव में ग्राम निधि से एक गली में इंटरलॉकिंग सड़क का निर्माण चल रहा है,जिसके निर्माण हेतु ठेकेदार की लेबर ग्राम साम्हों से पांच मजदूर ग्राम कुनेठी पहुंच रहे थे,जिसमें मजदूर राजवीर सिंह गांव के मुख्य रास्ता के बजाय खेतों के रास्ता से ग्राम कुनेठी पहुंचना चाह रहा था,जैसे ही गांव निवासी रिटायर्ड शिक्षक राम गोपाल यादव और अरविंद कठेरिया के खेतों से गुजरा इसी बीच ऊपर से गुजरी हाईटेंशन विद्युत लाइन से मजदूर राजवीर सिंह का सिर टकरा गया.

जिसकी चपेट में आने से मजदूर राजवीर सिंह गम्भीर रूप से झुलस कर घायल हो गया. घटना की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. ग्रामीणों से विद्युत करेंट से झुलसे मजदूर राजवीर सिंह को इलाज हेतु भरथना चिकित्सालय लेजाया गया,जहां चिकित्सकों ने सैंफई की पीजीआई रैफर किया है.

Advertisements
Advertisement