धमतरी में पैराकुट्टी मशीन से हादसा: युवक की हथेली कटकर हुआ अलग, रायपुर रेफर

कुरुद: धमतरी जिले में पैराकुट्टी करते समय एक युवक का हाथ मशीन की चपेट में आ गया. इस घटना में युवक की हथेली कटकर अलग हो गई है. मिली जानकारी के अनुसार, अर्जुनी थाना क्षेत्र के ग्राम खरतुली निवासी जगपाल साहू पिता बृजलाल उम्र 37 वर्ष मजदूरी पर पैराकुट्टी मशीन से कुट्टी काटने का काम करता है.

शुक्रवार को युवक गांव में ही पैरा कुट्टी काटने का काम कर रहा था. कुट्टी काटते समय युवक का हाथ अचानक मशीन के भीतर चला गया. इस घटना में युवक का बायां हाथ कटकर हथेली से अलग हो गया. हथेली के कट जाने से युवक खून से लथपथ हो गया. सूचना पर संजीवनी 108 मौके पर पहुंची औ घायल युवक को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया.

प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टर ने युवक की गंभीर हालत को देखते हुए इलाज के लिए तत्काल रायपुर रिफर कर दिया. घायल को रायपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisements
Advertisement