Vayam Bharat

रेलवे ट्रैक पर हुआ हादसा: पिता के सामने बेटे की दर्दनाक मौत, घर में छाया मातम

बरेली: खेत की रखवाली करने के लिए पिता के साथ खेत पर जा रहे किशोर की ट्रेन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई.सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा ,हादसे के बाद मृतक की मां और पिता का रो रोकर बुरा हाल है.

Advertisement

थाना बिथरी चैनपुर के गांव रसोईया के रहने वाले मृतक के परिजनों ने बताया कि सोमवार की रात स्वराज सिंह खेत पर फसल की रखवाली करने जा रहे थे इस दौरान उनका बारह वर्षीय बेटा अंश पिता के साथ खेत पर साथ जा रहा था. रसोईया स्टेशन के पास रेलवे लाइन क्रॉसिंग करते समय अंश ट्रेन की चपेट में आ गया.

जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.आंखो के सामने अपने बेटे की मौत देख पिता के होश उड़ गए जब घटना का पता परिवार को चला तो घर मे कोहराम मच गया.

बेटे का शव देखकर पिता स्वराज चीत्कार मारकर रोने लगा घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने अंश के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

मृतक अंश गांव के ही विद्यालय में कक्षा 7 का छात्र था वह दो भाइयों में बड़ा था जब उसकी मां सुमन को बेटे की मौत का पता चला तो वह बदहवास हो गई बेटे की मौत पर मां का रो रोकर बुरा हाल है.

Advertisements