एल्यूमुनियम फैक्ट्री में हादसा मजदूर की उंगलियां कटी, मलिक पर इलाज रुकवाने का आरोप,पीड़ित के भाई ने पुलिस से लगाई गुहार

बरेली : फरीदपुर में श्री बालाजी एल्यूमिनियम मेटल स्क्रैप उद्योग में 8 सितंबर की शाम एक मजदूर शिबू निषाद गंभीर रूप से घायल हो गया फैक्ट्री में तकनीकी खराबी के बावजूद मशीन चालू रहने के कारण शिबू के दोनों हाथों की उंगलिया कट गई और वह स्थाई रूप से विकलांग हो गया.

शिबू निषाद जो केसरपुर गांव का रहने वाला है मशीन पर काम कर रहा था मशीन में तकनीकी खराबी होने के बावजूद फैक्ट्री मालिक अनंत अग्रवाल ने काम जारी रखा जब शिबू ने मशीन का बटन दबाया तब उसका हाथ मशीन में फंस गया कर्मचारियों ने शिबू को राम मूर्ति स्मारक इंस्टिट्यूट में भर्ती कराया हालांकि फैक्ट्री प्रबंधन ने इलाज बंद करवा दिया और उसे जबरन अस्पताल से बाहर निकाल दिया पीड़ित परिवार का आरोप है कि फैक्ट्री प्रबंधन ने उनके साथ मारपीट भी की.

 

शनिवार देर रात शिबू का भाई राजकुमार कानपुर देहात से थाना फरीदपुर पहुंचा और पुलिस से न्याय की गुहार को लगाई राजकुमार ने बताया कि उनके भाई की जिंदगी बर्बाद हो गई है और फैक्ट्री प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए.

Advertisements
Advertisement