छत्तीसगढ़ के रायपुर से बेमेतरा की ओर जा रही तेज रफ्तार कार बेकाबू होकर शिवनाथ नदी में जा गिरी। हादसे में कार सवार बैंक कर्मचारी की मौके पर ही मौत हो गई। मामला सिमगा थाना क्षेत्र के शिवनाथ नदी का है।
मिली जानकारी के मुताबिक मृतक की पहचान अमित कोल (33) के रूप में हुई है, जो मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले के गौरीघाट इलाके का रहने वाला था। बेमेतरा के बैंक ऑफ इंडिया शाखा में पदस्थ था। अमित खुद कार चला रहा था।
जानिए कैसे हुआ हादसा ?
दरअसल, हादसा सुबह करीब 8 बजे सिमगा के पुराने पुल पर हुआ। कार में अमित कोल अकेले सवार था। वह अपने मामा के घर बलौदाबाजार से नाश्ता कर बेमेतरा जा रहा था, तभी हादसे का शिकार हो गया। शिवनाथ नदी के पुराने पुल के पास कार का टायर फट गया और गाड़ी सीधे नदी में गिर गई।
वहीं हादसे के तुरंत बाद मौके पर भारी संख्या में भीड़ इकट्ठा हो गई। स्थानीय लोगों की मदद से घायल को बाहर निकाला गया। गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, गोताखोरों की टीम अब भी मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी रही, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कहीं कोई व्यक्ति पानी में डूबा तो नहीं।
पुलिस कर रही जांच
सिमगा थाना पुलिस ने बताया कि हादसे के वास्तविक कारणों की जांच की जा रही है। पुल पर लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। साथ ही चश्मदीदों के बयान लिए जा रहे हैं, ताकि घटना की पूरी तस्वीर साफ की जा सके।