बरेली में हादसा: पुल पर पलटी बारातियों से भरी ट्राली, 8 की हालत गंभीर

बरेली -उत्तर प्रदेश के जनपद बरेली में एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आ है जहां ट्रेक्टर ट्राली से शादी समारोह में शामिल होने जा रहे लोग ट्राली पलटने से घायल हो गए ,हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा .

Advertisement

थाना मीरगंज क्षेत्र के गोरा लोकनाथपुर के पुल पर बुधवार की रात करीब नौ बजे के आसपास ट्रैक्टर ट्राली पलटने से आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने शफीक, रुकसाना, सकील, आसिया,हीना , शबनम,सिल्की सहित आठ लोगो की हालत गंभीर देख इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया हादसे के बाद मौके पर लोगो की चीख पुकार मच गई. चीख पुकार की आवाज सुनकर राहगीरों ने मौके पर पहुंचकर सभी को ट्राली के बाहर निकाला और पुलिस को घटना की सूचना दी.

थाना प्रभारी मीरगंज प्रयागराज सिंह ने बताया कि बदायू जिला के थाना बजीरगंज के गांव खरसानी के रहने वाले बीस पच्चीस लोग ट्रैक्टर ट्राली में सवार होकर मीरगंज के गांव तिलमास के रहने वाले असलम पुत्र सलमान के घर शादी में शामिल होने के लिए आ रहे थे गोरा लोकनाथपुर के पुल पर ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमे आठ लोग घायल हो गए सभी घायलों को एंबुलेंस से इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है.

 

Advertisements